/mayapuri/media/post_banners/65ae4d09f8433f552c6047cb14e3303d5309b838da2cda8efb63fc1422217a08.jpg)
सुपरस्टार शाहरुख खान और भारतीय तालवादक, शिवमणि 24 दिसंबर को स्टार प्लस के ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ के अगले एपिसोड में एक साथ नजर आयेंगे। इस बारे में बात करते हुए, किंग खान ने कहा कि जब भी मैं शिवमणि का संगीत सुनता हूं, मैं ऊर्जा से भर जाता हूं।
शिवमणि मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं
शाहरुख खान और शिवमणि दोनों ने ही काफी लंबा रास्ता तय किया है और वह पहले से ही शिवमणि के बहुत बड़े फैन रहे हैं। ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ के मंच पर उन्हें परफॉर्म करते हुए देखकर उन्होंने कहा, ‘‘शिवमणि मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं और उनके साथ मंच साझा करते हुए मैं बहुत रोमांचित हूं। वे हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ तालवादकों में से एक हैं।’’
आगे उन्होंने कहा, ‘‘शिवमणि में कमाल का जादू है और मैं जब भी उन्हें बजाते हुए सुनता हूं, मैं ऊर्जा से भर जाता है।’’ हमें मंच पर इन दोनों के जादुई अंदाज को देखने का बेसब्री से इंतजार है!