ज्यादातर अभिनेत्रियाँ स्क्रीन पर अपनी उम्र से ज्याद उम्र का किरदार निभाने से पहले दो बार सोचेंगी. लेकिन स्टार भारत के शो चंद्रशेखर में स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की माँ जगरानी देवी की भूमिका निभा रहीं स्नेहा वाघ इसे अपने करियर की सबसे अच्छी भूमिकाओं में से मानती हैं.
मेकअप के लिए लगते थे 4 घंटे
जगरानी देवी के रूप में स्नेहा वाघ के चरित्र का विस्तार 40 साल से अधिक समय तक का होगा. उन्होंने 25 वर्षीय जगरानी देवी के किरदार से शुरू किया था जो जल्द ही शो में 65 वर्षीय हो जाएगी. वे कहती हैं, स्क्रीन पर 65 साल की उम्र का किरदार निभाना मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. 65 साल की महिला की तरह दिखने के लिए तैयार होना मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती थी. मानसून में मेकअप का कोई भरोसा नहीं था इसलिए हमने प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया. इसके लिए हर दिन मेरे मेकअप के लिए 4 घंटे लगेंगे. '
अपनी उम्र से अधिक उम्र की महिला का किरदार निभाने को लेकर स्नेहा वाघ में कोई असुरक्षा की भावना नहीं है क्योंकि उनके लिए इमेज से ज्यादा कहानी महत्वपूर्ण है. स्नेहा कहती हैं, 'चंद्रशेखर आजाद के वास्तविक जीवन पर आधारित इस तरह के देशभक्ति चरित्र के लिए मुझे चुना गया है. इस चरित्र के लिए लिखा गया कंटेंट दमदार और अहम था. उम्मीद है कि दर्शक चंद्रशेखर की यात्रा पसंद कर रहे हैं. '