/mayapuri/media/post_banners/f10ce791ac521d93b3b62c87c204e1c180aaea233c2b9a0e4b72a1ebf1709b39.jpg)
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोनाली राउत अकसर अपने बोल्ड लुक को लेकर सुर्खियों में रहती है। वह हमेशा अपनी हॉट फोटोज और सेक्सी वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।
हाल ही में एक बार फिर सोनाली का एक वीडियो सामने आया है। दरअसल, सोनाली इन दिनों लंदन में अपना वेकेशन को एंजॉय कर रही हैं। इसी दौरान सानोली ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह बिकिनी पहन पूल में मस्ती करती दिख रही है। वीडियों में वह बेहद हॉट लग रही है।
बता दें कि सोनाली राउत सोनाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं। उनका इंस्टाग्राम अकउंट उनकी बोल्ड फोटोज से भरा हुआ है। सोनाली का हॉट अंदाज बिग बॉस में भी दर्शकों ने बखूबी देखा था।