स्टार भारत पर हाल ही में लांच हुए नए माइथो शो 'जग जननी माँ वैष्णो देवी - कहानी माता रानी की' दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इस शो में माँ वैष्णो देवी के कई रहस्यों को उजागर किया गया है। माँ का जन्म कैसे हुआ?उनका धरती पर जन्म लेने का मकसद क्या है?उन्हें पापनाशिनी क्यों कहा गया है ? माँ का भंडारा क्यों किया जाता है और उन्हें खीर का भोग क्यों लगाया जाता है और वैष्णवी का भगवान नारायण से साक्षात्कार क्यों होता है?इन सभी सवालों के जवाब दर्शकों को इस शो की सहायता से मिल रहे हैं। इसी कड़ी में सबसे महत्वपूर्ण सवाल का जवाब दर्शकों को मिलने वाला है वह है माँ का जगराता क्यों किया जाता है। गौर करने वाली बात यह है कि शो के इस ट्रैक के लिए मशहूर सिंगर सोनू निगम और नेहा कक्कड़ ने इस जगराते के गीत को अपनी मधुर आवाज़ दी है ।
शो के इस ट्रैक में वैष्णवी पूरे गांव वालों की पिशाच से रक्षा के लिए उन्हें 9 देवियों के रूप का पाठ सुनाएंगी और भक्ति गीतों के साथ माँ का जगराता किया जाएगा। प्रोडक्शन हाउस से मिले सूत्रों के अनुसार यह 9 दिन के जगराता गीत चर्चित प्लेबैक सिंगर सोनू निगम और नेहा कक्कड़ ने गाया है साथ ही इन भजन गीतों की रिकॉर्डिंग भी हो चुकी है ।
आपको बता दें की इंडियन प्लेबैक सिंगर, लाइव परफॉर्मर, कम्पोज़र और होस्ट सोनू निगम ने बॉलीवूड में हिंदी गाने ही नहीं बल्कि कई भाषाओं में गाना गाया है, जिसके तहत मराठी, बंगाली, मणिपुरी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, नेपाली, मैथिली जैसी अन्य भाषाएँ भी शामिल हैं। इतना ही नहीं सोनू निगम ने कई भक्ति गीत भी गाए हैं।
वहीं इंडियन प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ की आवाज़ की आवाज़ के तो सभी दीवाने हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों और एल्बम्स में हर तरह के गाने गाए हैं। रही बात देवी जी के भजन की तो उनकी स्ट्रांग आवाज़ को हमेशा से ही खूब पसंद किया जाता रहा है।
ऐसे में जब यह दिग्गज आवाज़ एकसाथ इन भजन गीतों को पूरे 9 गीतों में जाएगी तो देवी के भक्त इनकी गहराइयों में खो न जाएँ यह भला कैसे हो सकता है ।
देखते रहिए 'जग जननी माँ वैष्णो देवी' - कहानी माता रानी की शो सोमवार से शनिवार रात 9.30 बजे सिर्फ स्टार भारत पर ।
">Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.