/mayapuri/media/post_banners/20f928c9223d67e664e083d37c637555dd806a6ca1773213215c24837adcef7a.jpg)
आज की औरतें हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं। सोनी एंटरटेनमेंटटेलीविजन अपनी सीमित अवधि वाली ताजा सीरीज़ 'धड़कन जिंदगीके' साथ हर क्षेत्र की महिलाओं को सेलिब्रेट कर रहा है। 'धड़कनज़िंदगी की' में अदिति गुप्ता, रोहित पुरोहित और विद्युत ज़ेवियर लीडभूमिकाओं में है। यह शो डॉक्टर दीपिका के सफर में झांकता है, जिसेअपने सपने पूरे करने के लिए अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी मेंरूढ़िवादी सोच का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, इस शो मेंअल्मा हुसैन, डॉक्टर सिया के रोल में नजर आएंगी, निशांत सिंह वसीमके रोल में, राघव धीर, पिरोज़ की भूमिका में, कौशिक चक्रवर्ती डॉप्रणव के रोल में और अश्विन मुशरान जमशेद की भूमिका में नजरआएंगे। इनविक्टस टी और स्टूडियो नेक्स्ट के निर्माण में बना यह शो 6 दिसंबर से शुरू हो गया है, जिसका प्रसारण हर सोमवार सेशुक्रवार रात 10 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जाएगा।
/mayapuri/media/post_attachments/984831a23f524320784893619e17c08090c0c95355f16c1468c5e7d9f33a972f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a342a5920d66a3a0e14a9c5e94b5ab8412ce46d04224dbf356ac2fbce3cdb513.jpg)
ज़िंदगी की अनिश्चितता से गुजरने के बाद ही एक औरत की असलीताकत सामने आती है। डॉ. दीपिका के सफर के साथ आप भी इसताकत का अनुभव कीजिए, जिसने हमेशा एक सफल सर्जन बनने कासपना देखा है। उसकी लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति को उसका घमंडमान लिया जाता है। वो अपने करियर पर केंद्रित है और इस वजह सेउसके करीबी लोग ही उसकी बुराई करते हैं क्योंकि वो सिर्फ एकशादीशुदा औरत होने से कुछ ज्यादा बनना चाहती है। यहां तक किउसके दफ्तर में भी उसके पुरुष सहकर्मी उसे जज करते हैं। ऐसी तमाम चुनौतियों के बावजूद वो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने का पक्का इरादाकर चुकी है। क्या दीपिका इन चुनौतियों को पार कर पाएगी और अपनी काबिलियत साबित कर पाएगी? या फिर वो समाज के दबावके आगे घुटने टेक देगी?
/mayapuri/media/post_attachments/51bf48af2aa294468c9a7a1865b278f3611871d9a6b7e0722a63d7b0e3240b1c.jpg)
नीलांजना पुरकायस्था और हेरंब खोत - प्रोड्यूसर्स, इनविक्टस टीमीडियावर्क्स
'धड़कन ज़िंदगी की' हमारे दिल के बेहद करीब है क्योंकि यह एकऐसी कहानी है, जो सभी को सुनाई जानी चाहिए और सभी को इसकाअनुभव करना चाहिए। हमने हमेशा ऐसी कहानियां दिखाने का प्रयासकिया है, जिसमें एक सार्थक संदेश हो और यह शो इसी सोच के साथबनाया गया है। डॉ. दीपिका आज की नारी है, जिसने रूढ़िवादी नियमोंको तोड़ा और बड़ी सफलता हासिल करने के लिए समाज कीचुनौतियों का डटकर सामना किया है। उसके सफर के जरिए दर्शकयह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर क्यों एक औरत को हीसमझौता करने के लिए कहा जाता है और उसे हमेशा ही वो इज्जतहासिल करने की जद्दोजहद क्यों करनी पड़ती है, जिसकी वो असल मेंहकदार है। अदिति गुप्ता ने डॉ. दीपिका के रोल में शानदार काम कियाहै और शायद ही कोई और इस रोल के साथ न्याय कर पाता था। हमसोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के साथ जुड़कर बेहद आभारी हैं क्योंकियह चैनल लीक से हटकर टेलीविजन ड्रामाज़ दिखाने में हमेशा सबसेआगे रहा है। हमें उम्मीद है कि 'धड़कन' समाज में एक सही चर्चा कीशुरुआत करेगा, और इस तरह के एक अनोखे शो के साथ हम एकप्रभाव छोड़ेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/33127899f91c01270195f3ba6b72afcbe44e9d190d2f9e55ade2153c7cd91881.jpg)
अदिति गुप्ता, डॉ दीपिका के रोल में
मैं हमेशा ऐसे शो करने में यकीन रखती हूं, जिसमें एक प्रभावशालीसंदेश हो और धड़कन ज़िंदगी की इस मामले में बिल्कुल फिट होता है।यह शो उन सभी महिला योद्धाओं को सलाम करता है, जो सपने देखतीहैं और बिना हार माने अपना मुकाम पाने के लिए बॉस लेडी की तरहलड़ती हैं। डॉक्टर दीपिका का किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान कीबात है, क्योंकि यह किरदार बड़ी खूबसूरती से एक प्रगतिशील महिलाको सामने लाता है, जो हमारे समाज में कई लोगों के लिए वाकई एकप्रेरणा हो सकती है। सबसे अच्छी बात यह है कि दीपिका का संघर्षमुझे अपना-सा लगता है और मुझे यकीन है कि यह बहुत-सीमहिलाओं को भी अपना लगेगा।
/mayapuri/media/post_attachments/0eefafa43e5d06c529b07398c90add2df3d8a6e73a297f7b6eff860f679fe6aa.jpg)
रोहित पुरोहित - डॉ विक्रांत सक्सेना के रोल में
धड़कन ज़िंदगी की कोई आम ड्रामा नहीं है। यह शो आज की नारी कोदर्शाता है, जो समाज या किसी को भी खुद पर नियम नहीं लादने देती।वो अपने नियम खुद बनाती हैं और समाज के दकियानूसी नियमों कोतोड़ती है। यह समाज की आंखें खोल देने वाला शो है, जो यह सवालकरता है कि आखिर एक औरत को अपने परिवार की खातिर अपनेसपनों को क्यों कुर्बान करना पड़ता है और पारिवारिक जिम्मेदारियांनिभाने के लिए मर्द भी बराबरी के हिस्सेदार क्यों नहीं होसकते? विक्रांत का किरदार निभाना बड़ा चुनौती भरा अनुभव रहाक्योंकि इस किरदार में बहुत-सी परते हैं। वो वह सबकुछ है, जो मैंनहीं। मैं इस शो के मेकर्स का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यह मौका दियाऔर मुझे उम्मीद है कि मैं इस किरदार के साथ न्याय कर पाऊंगा।
देखिए धड़कन ज़िंदगी की, शुरू हो गया है 6 दिसंबर से, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)