एक नया मोड़ लेते हुये और एक कॉमेडी चैनल से हटकर एक ऐसा चैनल, जोकि भारतीय परिवारों की भावनाओं के अनुरूप उनसे जुड़ाव बनाने वाले कंटेंट और कहानियों की पेशकश करने के लिये मशहूर हो रहा है, बनने की दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुये, सोनी सब एक नये शो ‘दिल दियां गल्लां’ लॉन्च करने के लिये तैयार है.यह शो भारत के कई परिवारों की उस स्थिति को दर्शाता है, जो माइग्रेशन, गलतफहमियों और अनकहे शब्दों की वजह से अपने प्रियजनों से दूर हैं.
‘दिल दियां गल्ला’ तीन पीढ़ियों की कहानी है, जिनकी जड़ें पंजाब में हैं.इस शो में दिग्गज अभिनेता पंकज बेरी कई अन्य मशहूर कलाकारों के साथ एक दमदार भूमिका निभाते नजर आयेंगे.इन कलाकारों में शामिल हैं – कोवरी प्रियम, जसजीत बब्बर, संदीप बासवाना, रवि गोसाईं और हेमा सूद व अन्य.नये शो में एक पंजाबी परिवार की कहानी दिखाई गई है, जो माइग्रेशन के परिणामों और परिवार के सदस्यों के बीच कई अनकही भावनाओं से जूझ रहा है.चैनल को उम्मीद है कि यह गलतफहमियों और मनमुटाव को देखने का एक नया नजरिया पेश करेगा और इससे लोगों को एक नया दृष्टिकोण एवं उम्मीद मिलेगी.
‘दिल दियां गल्लां’ होशियारपुर के एक परिवार की कहानी है.इसमें इस परिवार के सफर को दिखाया जायेगा, जहां पहली दो पीढ़ियां माफ करने एवं भूलने के लिये तैयार नहीं हैं, लेकिन जब तीसरी पीढ़ी कदम रखती है, तो उन्हें अपने अतीत का सामना करने के लिये मजबूर होना पड़ता है और उम्मीद है कि इससे उनके जख्म भरेंगे.इस शो के साथ सोनी सब आम लोगों की जिंदगी से जुड़ी और अपनी सी लगने वाली कहानियों के जरिये दर्शकों के साथ जुड़ाव बनाने के लिये तत्पर है.
श्री नीरज व्यास, बिजनेस हेड, सोनी सब
“हमने एक ब्रांड के रूप में निरंतर विकसित होने पर अपना ध्यान मजबूती से केन्द्रित किया है और हमारे दर्शकों का मनोरंजन करने एवं उनसे जुड़ने के लिये हम अनूठे दृष्टिकोण के साथ नये शोज की पेशकश कर रहे हैं. इस नये चरण में कदम रखने के साथ, हम ऐसी कहानियों के माध्यम से दर्शकों के साथ जुड़ना चाहते हैं, जो उनके लिये मायने रखती हैं और उनकी अपनी जिंदगी, उनकी परेशानियों और उनकी उम्मीदों का एक प्रतिबिंब हैं. दिल दियां गल्लां हमारे लिये एक खास शो है, क्योंकि यह हमारे नये प्रस्ताव के अनुरूप है और इसमें एक ऐसे विषय को उठाया गया है, जिससे कई भारतीय परिवार जुड़े हुये हैं. ये वे परिवार हैं, जिनमें माइग्रेशन और गलतफहमियों के कारण दूरियां आ गई हैं. सोनी सब दिल को छू लेने वाले एक विषय पर अपना अनूठा, उम्मीद से भरा नजरिया देगा."
पंकज बेरी, जोकि दिलप्रीत बरार का किरदार निभा रहे हैं
"इस शो का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी हो रही है. दिलप्रीत एक दिलचस्प किरदार है और इस किरदार को निभाने के लिये मुझे और भी आकर्षित करता है. मुझे लगता है कि इसमें जिस तरह से कहानी कही गई है और मैंने जैसे इस किरदार को निभाया है, उससे हर पीढ़ी के लोग एक पिता के दर्द को महसूस कर पायेंगे. इस शो के साथ, हमें उम्मीद है कि हम विभिन्न भावनाओं और परिवारों के बीच अनकहे शब्दों को व्यक्त करेंगे, जिससे एक दिन परिवार के सदस्यों को अपने रूठे प्रियजनों से जुड़ने में मदद मिलेगी. यह शो मेरे दिल के बहुत करीब है और मुझे यकीन है कि यह शो देखने वाले हर दर्शक को इसके अपने से लगने वाले किरदारों एवं कहानी से प्यार हो जायेगा. पंजाबी होने और एक यंग बच्चे, जोक अपने घरौंदे से उड़ने के लिये बेताब हैं, का पिता होने के नाते मैं इस रोल से फौरन जुड़ाव महसूस करने लगा."
कावेरी प्रियम, जोकि अमृता ब्रार का किरदार निभा रही हैं
"मुझे जब पहली बार कहानी के बारे में पता चला, तो मैं इसके किरदारों और उनकी भावनाओं के साथ फौरन जुड़ गईं. अमृता का मेरा किरदार निभाने में मुझे बहुत मजा आ रहा है, क्योंकि वह इस कहानी में एक क्रांति लेकर आने वाली है. अक्सर ऐसा माना जाता है कि यदि कोई मामला परिवार के बुजुर्गों से जुड़ा हुआ है, तो युवा उनके नजरिये को बदल नहीं सकते हैं. लेकिन आज के युवा उन स्थितियों से निपटने में सक्षम हैं, जिससे परिवार गुजर रहा है और मेरा किरदार यही काम करता है. अमृता का किरदार असली जिंदगी में व्यक्तित्व से काफी मिलता-जुलता है क्योंकि वह बदलाव के अनुरूप ढ़लने के रास्ते ढूंढती रहती है. यह शो अपने आप में एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आने वाला है."
संदीप बासवाना, जोकि मनदीप ब्रार का किरदार निभा रहे हैं
"अक्सर लोग उस शख्स को दोष देते हैं, जो अपने परिवार को छोड़कर जाता है और उनके कारणों को समझे बिना उनसे दूर हो जाता है. इस किरदार को निभाने के लिये मैं बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि उन लोगों के नजरिये को पेश करता है, जो पैसे कमाने के लिये अपने घर और परिवारों को छोड़कर दूर चले जाते हैं. इसमें दिखाया गया है कि अपने से दूर जाना उनके लिये कितना मुश्किल और पीड़ादायक होता है. मुझे पूरा भरोसा है कि यह शो उन लोगों की भावनाओं को और भी जगा देगा, जिन्होंने इस दर्द का अनुभव किया है या फिलहाल अपनी जिंदगी में ऐसी स्थिति का अनुभव कर रहे हैं. यह कहानी इस बारे में बहुत कुछ बताती है कि भारतीय अपनी जिंदगी में अपनी संस्कृति, परम्पराओं और भावनाओं को कितनी अहमियत देते हैं."
सोनी सब पर ‘दिल दियां गल्लां’ के डेब्यू के साथ दिसंबर का महीना दर्शकों के लिये और भी गर्माहट से भरपूर एवं प्यारा होने वाला है. 12 दिसंबर को शाम 7:30 बजे सोनी सब देखिये.