/mayapuri/media/post_banners/28b965f2eebe0255f01b3739208dc075068668e2b6288c1dd969b5f4940faebc.jpg)
भारत के प्रमुख हिन्दी जीईसी, सोनी सब ने हाल ही में अपना ब्रांड कैम्पेन ‘खुशियों वाली फीलिंग’ लॉन्च किया है। यह कैम्पेन इस सोच पर आधारित है कि ‘जितनी इंसान की खुशी बढ़ती है, उतनी ही दुनिया में इंसानियत भी बढ़ती है’’। इस संदेश को आगे बढ़ाते हुए सोनी सब के सबसे मशहूर शोज़ मुंबई स्थित एक एनजीओ में बच्चों से मिलने पहुंचे और साथ ही शहर में एक रहवासी सोसाइटी में पहुंच कर अपने फैन्स को हैरान कर दिया।
सब के सबसे चहेते सितारे ‘जीजाजी छत पर हैं’ में इलायची और पंचम की भूमिका निभा रहे, हिबा नवाब और निखिल खुराना सोनी सब के ‘बावले उतालवे’ की बेहद ग्लैमरस, पारस अरोड़ा और शिवानी बाडोनी की जोड़ी ‘गुफु’ के साथ टीम बनायी। दिन की मजेदार शुरुआत के लिये इन चारों की टीम ‘रॉबिन हुड आर्मी’ एनजीओ पहुंची। उन्हें देखकर सारे प्यारे-प्यारे बच्चे हैरान रह गये हैं और उन्होंने सबके साथ डांस किया और गाने भी गाये। उन सितारों ने एक ड्राइंग कॉम्पीटिशन को जज भी किया और उनमें से एक में हिस्सा भी लिया। उन्होंने ऐसी ड्राइंग की, जो उन्हें ‘खुशियों वाली फीलिंग’ देती है, जिसे वहां मौजूदा काबिल बच्चों ने जज किया।
‘रॉबिन हुड आर्मी’ में एक हैप्पी सेल्फी लेने के बाद, ये दोनों जोड़ी एक रहवासी सोसाइटी पहुंची और वहां पहुंचकर उस रहवासियों की खुशियों में इजाफा कर दिया। बच्चों और बड़ों के प्यारे और अनूठे सारे सवालों का जवाब देते हुए दोनों जोडि़यां मुंह में पानी ला देने वाली चाट खाने की उत्सुकता रोक नहीं पा रहे थे। जिसका इंतजाम वहां के रहवासियों ने ही किया था। साथ ही उन्होंने स्वादिष्ट ‘पापड़ी चाट’ बनाने में भी अपने हाथ आजमाये और अपने ऑन-स्क्रीन पार्टनर को बड़े प्यार से खिलाया। इन दोनों जोडि़यों ने खुशियां भी फैलायी और लोगों को अपनी ओर आकर्षित भी किया, यानी थोड़ी ‘खुशियों वाली फीलिंग’ हो रही थी!
Sony SAB's Khushiyon Wali Feeling
Sony SAB's Khushiyon Wali Feeling
Sony SAB's Khushiyon Wali Feeling
Sony SAB's Khushiyon Wali Feeling
Sony SAB's Khushiyon Wali Feeling
Sony SAB's Khushiyon Wali Feeling
Sony SAB's Khushiyon Wali Feeling
Sony SAB's Khushiyon Wali Feeling
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)