Advertisment

सोनी सब के अलादीन और यास्मीन ‘दिल वालों की दिल्ली’ में अपने फैन्स से मिले

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सोनी सब के अलादीन और यास्मीन ‘दिल वालों की दिल्ली’ में अपने फैन्स से मिले

सोनी सब के ‘अलादीन- नाम तो सुना होगा’ के मुख्य कलाकार सिद्धार्थ निगम (अलादीन) और अवनीत कौर (यास्मीन), 11 सितंबर, 2018 मंगलवार को भारत की राजधानी दिल्ली, पहुंचने वाले हैं। दिल्ली के फैन्स को भी उनसे मिलने का सुनहरा मौका मिलेगा। इसके लिये उन्हें पर 9223092230 मिस कॉल करना होगा और उनमें से कुछ लकी लोगों को उनसे मिलने का मौका मिलेगा। अपने यादगार खाने, अनोखे स्थलों और युगों को परिभाषित करती वास्तुकला, मुगलों के इस शहर में इस शो और किरदारों के कई सारे फैन्स हैं।

Advertisment

शहर आने के बारे में अपनी बात रखते हुए, इस शो में अलादीन की भूमिका निभा रहे, सिद्धार्थ निगम ने कहा, ‘‘मेरा जन्म और परवरिश यूपी में हुई। इस राज्य से आने वाला हर शख्स दिल्ली जरूर आता है। हम अपने स्कूल की छुट्टियों में इस शहर में आया करते थे और कलाकार के तौर पर दोबारा आने पर खास होने का अहसास हो रहा है। अपने फैन्स से मिलने का अब और इंतजार नहीं कर सकता और थोड़ा समय निकालकर ‘पराठे वाली गली’ जाने का इंतजार है।’’

इस शो में यास्मीन का किरदार निभा रहीं, अवनीत कौर का कहना है, ‘‘मैं अक्सर दिल्ली आती रहती हूं, लेकिन अपने फैन्स से मिलने के लिये आना बहुत ही सुखद अहसास है। मुझे यह मौका देने के लिये, मैं सोनी सब और ‘अलादीन’ की शुक्रगुजार हूं। यहां मेरे काफी सारे फैन्स हैं, जिनमें से कई लोगों के साथ मुझे मिलने का मौका मिलेगा और इससे हमारा यहां आना और भी रोचक हो जायेगा। यदि हमें अपने कार्यक्रम में से समय मिला तो मैं छोले कुल्चे और मोमोज खाऊंगी। साथ ही इंडिया गेट भी घूमने जाऊंगी।’’

‘अलादीन-नाम तो सुना होगा’ अलादीन की एक पारंपरिक कहानी पर आधारित है, जिसमें कंटेम्पररी ट्विस्ट है। सारे कलाकार अपने किरदारों में डूबे नजर आ रहे हैं। ड्रामा, फेंटेसी और भव्यता से भरपूर ‘अलादीन- नाम तो सुना होगा’ एक ऐसा शो है, जोकि निश्चित रूप से सोनी सब के खुशियां देने के वादे को पूरा कर रहा है। इस शो में प्रमुख किरदार जैसे दुष्ट वज़ीर (आमिर दल्वी), स्वार्थी चाचा (बदरूल इस्लाम) और चाची (गुलफ़ाम खान), यास्मीन के माता-पिता सुल्तान शहनवाज़ (ज्ञान प्रकाश) और सुल्ताना (याशू धीमन) और जिनी (राशूल टंडन) को भी दिखाया गया है।

Advertisment
Latest Stories