/mayapuri/media/post_banners/8b9161c0798b0297d21a724cc1d8c39c5b4a676f836b5911a19baac706c81bd1.jpg)
खुशी तथा हंसी फैलाने के अपने वादे पर कायम रहते हुए, सोनी सब के ‘जीजाजी छत पर हैं’ लगातार अपने दर्शकों का दिल जीत रहा है और इसने सफलतापूर्वक 500 एपिसोड के आंकड़े को पार किया है। यह अनूठी रोमांटिक कॉमेडी पहले दिन से ही इलायची और पंचम की शरारतभरी लेकिन प्यारी-सी लव स्टोरी से काफी लोकप्रियता हासिल कर रही है। ये दोनों इस शो के मुख्य कलाकार हैं। खुशियों भरे इस मौके पर पूरी टीम ने एक अनूठा सेलिब्रेशन रखा, जहां इलायची की भूमिका निभा रहीं हिबा नवाब मीडिया वालों को इलायची वाली चाय परोस रही थीं और उनका साथ देते हुए पंचम उर्फ निखिल खुराना पकौड़े परोस रहे थे।
‘जीजाजी छत पर हैं’ सबकी फेवरेट इलायची के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसे निभाया है हिबा नवाब ने और उनके प्रेमी की भूमिका में हैं, बेहद टेलेंटेड निखिल खुराना। निखिल सीधे-सादे पंचम की भूमिका निभा रहे हैं। इस
शो में पिता और बेटी की भी जोड़ी है जैसे- नवीन बावा, जो इंस्पेक्टर पिंकी बने हैं और राशि बावा, सेल्फी गर्ल सुनीता बनी हैं। इनके साथ हैं, अनूप उपाध्याय। 500 एपिसोड का यह सफर कहता है कि जहां प्यार है, वहां इसके लिये अपने माता-पिता से रजामंदी लेने के कई अजीबोगरीब तरीके हैं। चांदनी चौक की रहने वाली चालाक, बेबाक लड़की इलायची के किरदार ने अपनी चालाकी भरी शैतानियों से दर्शकों का मनोरंजन किया। साथ ही अपने प्यार पंचम के लिये उसने अपने पिता मुरारी (अनूप उपाध्याय) की रजामंदी पाने के लिये अपने बेहद ही अजीबोगरीब आइडियाज से दर्शकों का दिल जीता है। इलायची का मशहूर ‘टंटे’ और अपने सिद्धांतवादी तथा कंट्रोल करने वाले पिता से अपने प्यार को छुपाने के अनूठे तरीके, लगभग एक ही छत के नीचे रह रहा पंचम इस शो में रोमांच और हंसी के साथ अपने वफादार दर्शकों को लुभाने के लिये घुले-मिले हुए हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/aa3dc77a09ad75e61f109c5d45ba9f14e61c951c7b51ccbdcc03c70b7afe1841.jpeg)
500 एपिसोड पूरे करने की खुशी जाहिर करते हुए, हिबा नवाब उर्फ शरारती इलायची कहती है, ‘’500 एपिसोड के लक्ष्य तक पहुंचना हम सबके के लिये बेहद गर्व की बात है। खासकर तब जब सेट पर मौजूद हर इंसान ने जिस तरह से कड़ी मेहनत और लगन के साथ काम किया है। इस शो की सफलता का श्रेय सभी कलाकारों और क्रू के सदस्यों को जाता है, जिन्होंने दर्शकों के लिये एक मनोरंजक शो बनाने के लिये अपनी पूरी मेहनत लगा दी। इससे हमें मीडिया और हमारे प्यारे दर्शकों के साथ जश्न मनाने का मौका मिला । इलायची अपने ‘टंटे’ से इसी तरह ठहाकों की बौछार करती रहेगी।‘’
अपनी खुशी जाहिर करते हुए पंचम की भूमिका निभा रहे, निखिल खुराना कहते हैं,’’हम अपने प्यारे दर्शकों के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने हमेशा हमें सपोर्ट किया और हमारे काम को पसंद किया। उनके सपोर्ट और प्यार के बिना अब तक का यह सफर मुमकिन ही नहीं था। मुझे खुशी है कि मैं ‘जीजाजी छत पर हैं’ का हिस्सा बना और अपने दर्शकों के जीवन में हंसी और खुशियां फैला रहा हूं।‘’
/mayapuri/media/post_attachments/156c0e323b20ac4c5cc25c01fb4dbb2d21d8b6d8a68ac24a22cf3a5fa059b9df.jpeg)
इस शानदार उपलब्धि पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुरारी की भूमिका निभा रहे, अनूप उपाध्याय ने कहा, ‘’हमारे फैन्स और दर्शकों ने हमें जो प्यार दिया है उसके लिये मैं उनका शुक्रगुजार हूं और 500 एपिसोड के आंकड़े तक पहुंचना हमारी मेहनत को दर्शाता है। इस शो के पहले दिन से ही मुझे इसमें काम करने में मजा आ रहा है और मैं लोगों की जिंदगी में खुशियों की तलाश में रहता हूं। मैं इस मौके पर सबको उनके सपोर्ट के लिये शुक्रिया कहना चाहूंगा और हम ‘जीजाजी छत पर हैं’ शो के माध्यम से इसी तरह खुशियां फैलाते रहेंगे।‘’
सोनी सब के ‘जीजाजी छत पर हैं’ में कुछ बेहद ही बेहतरीन कलाकार काम कर रहे हैं, जिन्हें अपने फैन्स से काफी प्यार मिला है और बदले में उन्होंने बड़ी ही लगन के साथ अपना पागलपन जारी रखा है। इसी तरह अपना प्यार दर्शाते रहें और अपने पसंदीदा किरदार को एक नये सफर की शुरुआत करते हुए देखते रहिये, केवल सोनी सब के ‘जीजाजी छत पर हैं’ में हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)