/mayapuri/media/post_banners/2073bf6c8ef06a4c7680acb3929e62c4a4b846cacbc43aa9ee146a41d525b6ae.jpg)
Sony SAB's Pushpa Impossible : “पुष्पा इम्पॉसिबल”, आत्मविश्वास और जोश से भरी एक महिला, पुष्पा (करुणा पाण्डे) और जिंदगी की परेशानियों को हल करने के उसके अनोखे तरीके की कहानी है. उसके चुलबुले और बेहतरीन व्यक्तित्व ने “पुष्पा इम्पॉसिबल” को दर्शकों का चहेता बनाया है. दिग्गज अदाकारा केतकी दवे इस शो में कुंजबाला (केतकी दवे) के किरदार में एंट्री कर रही हैं, जोकि सोनल की (भक्ति राठौड़) की सास है. उन दोनों के बीच चट्टानी लेकिन मजेदार रिश्ता है.
कुंजबाला एक मजबूत इरादों वाली और दमदार बुजुर्ग महिला है. वह जिद्दी, बेदाग और हर चीज पर मजबूत राय देने वालों में से है! सभी नैतिकताओं और सिद्धांतों को दृढ़ता से मानने के उसके स्वभाव ने सोनल की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है, क्योंकि उसके हर काम पर उसकी सास की बारीक नजर होती है. अपने शानदार अभिनय के लिये ख्यात, केतकी दवे कुंजबाला की भूमिका में लोगों का मनोरंजन करने को तैयार हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/ec00c147de94251661245fec96d78b674af4739e011ebf4a154ba686449f0fd4.jpeg)
अपने किरदार कुंजबाला के बारे में, केतकी दवे कहती हैं, “पहले के मेरे किरदारों से यह किरदार एक अच्छा बदलाव है. शो के कलाकारों के साथ काम करना सुखद अनुभव है, क्योंकि सारे ही बेहतरीन कलाकार हैं और साथ ही मुझे अपनी मां सरिता जोशी के साथ काम करने का मौका मिला, जोकि राधा काकू की भूमिका निभा रही हैं. कुंजबाला का मेरा किरदार, एक जिद्दी और आत्मनिर्भर महिला का है, जिसके सिद्धांत समय के साथ ठहर गए हैं. वह उन बुजुर्ग महिलाओं में से है जो आपको हंसाती तो है लेकिन अपनी जिद की वजह से सिरदर्द भी देती है. सोनल के साथ उसका रिश्ता आम सास-बहू की तरह है, जो एक-दूसरे को किसी तरह बर्दाश्त करती हैं लेकिन एक-दूसरे से गहरा प्यार भी है. कुंजबाला और सोनल एक-दूसरे से जिस तरह बातें करती हैं, दर्शकों को जरूर पसंद आएगा. ”
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)