/mayapuri/media/post_banners/37c294e976ea45861cb7b04885cd02ffbb5ed472e97c4696502675ddde1011fc.jpg)
सोनी सब का युवाओं पर केन्द्रित और रोमांस पर आधारित शो ‘ज़िद्दी दिल- माने ना’ ने 29 दिसंबर को 100 शानदार एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस शो ने अपने रोमांचक कथानक और दिलचस्प ट्विस्ट्स एवं टर्न्स से दर्शकों को बांधकर रखा है। शो में कावेरी प्रियम, शालीन मल्होत्रा, दिलजोत छाबड़ा, कुणाल करण कपूर, सिम्पल कौल और आदित्य देशमुख की मुख्य भूमिकाएं हैं। यह शो पूरी तरह से दर्शकों का चहेता बन चुका है और प्रशंसक इसके एक्टर्स की उम्दा परफॉर्मेंस और उनके बीच मौजूद ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन रिश्ते की तारीफ करते नहीं थकते!
मोनामी की भूमिका निभा रहीं कावेरी प्रियम ने कहा, “अपने शो और किरदार को दर्शकों से बहुत सारा प्यार और तारीफें मिलते देखकर हमेशा गर्व महसूस होता है। 100 एपिसोड पूरे होना हमारे लिये बेहद गौरव और संतोष का पल है। यह केवल शुरूआत है, अभी कई उपलब्धियाँ हासिल करनी हैं और हमें बहुत अच्छा लगेगा, जब शो 500 एपिसोड पूरे कर लेगा! इस प्यार और सपोर्ट के लिये बतौर एक टीम हम बहुत आभारी हैं और अपने काम से दर्शकों का लगातार मनोरंजन करने की आशा करते हैं। ‘ज़िद्दी दिल माने ना’ ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और इस सफर का हिस्सा बनकर मैं वाकई खुश हूँ।”
संजना की भूमिका निभा रहीं दिलजोत छाबड़ा ने कहा, “मुझे यह जानकर बेहद खुशी और गर्व होता है कि हमारे शो को लगातार दर्शकों से प्यार मिल रहा है। इस मौके पर मैं बहुत उत्साहित हूँ और मुझे अपनी खुशी जाहिर करने के लिये शब्द नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि ऐसा लग रहा है जैसे कल ही मैंने ‘ज़िद्दी दिल माने ना’ की शूटिंग शुरू की थी और अब यह शो 100 सफल एपिसोड पूरे कर चुका है। यह ज्यादा खास इसलिये लग रहा है, क्योंकि हमें यह उपलब्धि साल के अंत के करीब मिली है और हम आने वाले साल में ज्यादा रोमांचक ट्विस्ट्स और टर्न्स के साथ आपका मनोरंजन करने का वादा करते हैं। मैं खुश हूं कि हम इस यादगार मौके का जश्न सभी कलाकारों और क्रू के साथ मनाएंगे। ‘ज़िद्दी दिल माने ना’ आज जिस मुकाम पर पहुँचा है, उसके लिये इतनी मेहनत करने वाले किसी भी व्यक्ति के योगदान के बिना यह शो ऐसा नहीं होता।”
करण की भूमिका निभा रहे शालीन मल्होत्रा ने कहा, “मैं बता नहीं सकता कि आखिरकार ‘ज़िद्दी दिल माने ना’ की सेंचुरी होने पर मैं कितना खुश हूँ। इस मौके पर मैं अपने सभी प्यारे कलाकारों एवं तकनीशियन दल के सदस्यों को शुक्रिया कहना चाहूंगा, क्योंकि उनके बिना यह कभी संभव नहीं होता! अपने शो को इतना अच्छाकरते और लाखों लोगों के दिलों को छूते देखने का अनुभव सपने जैसा है, और यह सचमुच गौरव का क्षण है। यह देखकर बहुत खुशी मिलती है कि हमारे प्रशंसक हमारे किरदारों से इतना जुड़ गये हैं और लोगों का मनोरंजन करने से ज्यादा संतोष किसी और काम में नहीं है। मुझे उम्मीद है कि हम आने वाले वर्षों में ‘ज़िद्दी दिल माने ना’ के साथ इसे जारी रखेंगे।”
इस शानदार उपलब्धि के जश्न में कलाकार और क्रू के सदस्य सेट पर केक काटेंगे और इस सफलता के पीछे मौजूद हर मेम्बर को बधाई देंगे। इस शो में अंगद हसीजा, प्रथमेश शर्मा, सत्यकेती और निरीशा बसनेत की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं।
देखते रहिये ‘ज़िद्दी दिल- माने ना’, हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी सब पर