Advertisment

सोनी सब के 'तेनाली रामा' ने पूरा किया एक साल का सफर शो के कलाकारों ने सेट पर मनाया जश्न

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सोनी सब के 'तेनाली रामा' ने पूरा किया एक साल का सफर शो के कलाकारों ने सेट पर मनाया जश्न

सोनी सब के शो ‘तेनाली रामा‘ के प्रसारण के एक साल पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर इस शो के कलाकारों कृष्ण भारद्वाज (तेनाली रामा), निया शर्मा (शारदा), मानव गोहिल (राजा कृष्णदेवराय), पंकज बेरी (तथाचार्य), धानी (सोहित विजयसांनी), मणि (सैनी किशान) व अन्य कलाकारों ने सेट पर केट काटकर जश्न मनाया। इस शो को दर्शकों का शानदार प्रतिसाद मिल रहा है और राम की चतुराई व बुद्धिमानी और इस शो में आने वाले दिलचस्प ट्विस्ट ने दर्शकों को बांधे रखा है।

Advertisment

Advertisment
Latest Stories