सोनी सब का 'वागले की दुनिया-नई पीढ़ी नये किस्से' एक ऐसा शो है, जिसमें भारत के मध्यम वर्गीय आम आदमी की समस्याओं को दिखाया गया है, जो दर्शकों के साथ जुड़ाव बना रहा है. इस शो ने 500 एपिसोड्स का सफर पूरा किया है और इस खास मौके पर शो के कलाकारों एवं तकनीशियनों ने महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एक लीडर और आम आदमी के प्रतिनिधि के तौर पर उनके साथ अपनी कामयाबी साझा की. इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिये पूरे सप्ताह के दौरान ढेरों गतिविधियों का आयोजन किया गया है, जिसमें पूजा समारोह, जश्न के अवसर पर लंच और सेट पर केक कटिंग समारोह शामिल है. इसके अलावा, टीम ने महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात के साथ इस जश्न का समापन किया. शो की पूरी टीम मुंबई के मालाबार हिल पर सीएम के आधिकारिक आवास वर्षा बंग्लो में उनसे मुलाकात की.
'वागले की दुनिया-नई पीढ़ी नये किस्से' सोनी सब का एक सबसे प्रतिष्ठित शो है और इसे सभी उम्र एवं क्षेत्रों के लोगों द्वारा पसंद किया जाता है. इस शो में एक मध्यम वर्गीय परिवार के संघर्ष और उनके समाधानों को दिखाया गया है, जो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें सीख भी देते हैं. शो के कलाकारों सुमीत राघवन, परिवा प्रणति, भारती आचरेकर, अंजन श्रीवास्तव, चिन्मयी साल्वी, शीहान कपाही के साथ शो के प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया और सोनी सब के बिजनेस हेड श्री नीरज व्यास ने भी मुख्यमंत्री जी से मुलाकात की.
महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे कहते है, "वागले शब्द के साथ मेरा गहरा नाता है, क्योंकि मैंने ठाणे के वागले इंडस्ट्रियल एस्टेट में एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर अपना सफर शुरू किया था. 'वागले की दुनिया' शो में एक आम आदमी के रोजमर्रा के संघर्षों को दिखाया गया है. महाराष्ट्र राज्य का मुख्यमंत्री होने के नाते, मैं आम आदमी की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हूं. 'वागले की दुनिया' ने एक आम आदमी की जिंदगी दिखाकर और उन्हें कई सामाजिक मुद्दों के समाधान देकर अद्भुत काम किया है. मुझे खुशी है कि चैनल और निर्माता इस तरह की पहल करते हैं. यह सिर्फ मनोरंजन के बारे में नहीं है बल्कि डेली शोज के माध्यम से अच्छी-अच्छी सीख दिखाना भी जरूरी है क्योंकि इससे दर्शकों के पूर्वाग्रह पर उल्लेखनीय असर पड़ता है और एक बेहतर समाज को बढ़ावा मिलता है. मैं भी अपने लोगों के लिए प्रतिबद्ध हूं. मैं टीम को 500 एपिसोड सफलतापूर्वक पूरे करने के लिए बधाई देता हूं और भविष्य में किए जाने वाले उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनायें देता हूं."
सोनी सब के बिजनेस हेड नीरज व्यास ने अपनी खुशी का इजहार करते हुये कहा, "हमारे लिये यह वाकई में एक महत्वपूर्ण पल है. इस शो को दर्शकों ने जो सपोर्ट दिया है, उसके लिये मैं वाकई में उनका बहुत आभारी हूं और माननीय मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी से मिली सराहना ने इसकी पुष्टि की है. मुझे लगता है कि इसके लिये 'वागले की दुनिया' की पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की जानी चाहिये, क्योंकि हमने इस शो को आम आदमी की रोजमर्रा की समस्याओं का वास्तविक चित्रण बनाने का प्रयास किया है."
'वागले की दुनिया' के प्रोड्यूसर, जेडी मजीठिया ने आगे कहा, "महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे के साथ अपने शो के 500 एपिसोड्स का जश्न मनाते हुये हमें बेहद खुशी हो रही है. मैं इस शो की कामयाबी का श्रेय वागले की पूरी टीम को देना चाहूंगा, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से इस दिन को मुमकिन बनाया. हम आम आदमी के नजरिये को और भी गंभीरता के साथ प्रस्तुत करने और दर्शकों के लिये दैनिक चुनौतियों को सर्वश्रेष्ठ तरीके से एवं बुद्धिमानी के साथ हल करने के उपायों की पेशकश करने के लिये तत्पर हूं. हमें उम्मीद है कि आगामी भविष्य में हम ऐसे ही कई और उपलब्धियां हासिल करेंगे."
सुमीत राघवन ऊर्फ राजेश वागले ने कहा, "500 एपिसोड्स पूरे करना हमारी टीम के लिये एक जबरदस्त कामयाबी है और मैं सोनी सब की टीम और जेडी मजीठिया का आभारी हूं, जिन्होंने इस तरह का एक शो बनाया. बतौर ऐक्टर, दूसरे कलाकारों के साथ आपका ऑफ-स्क्रीन रिश्ता काफी मायने रखता है और इस नजरिये से मैं कहना चाहूंगा कि मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसे बेहतरीन सह-कलाकारों का साथ मिला, जिनके साथ मैं हर दिन काम करना चाहूंगा. हमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ मिलने और उनके साथ बातचीत करने का सुनहरा मौका मिला. यह बेहद अद्भुत अनुभव था."