
अपनी एकता से बच्चों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली सोनी YAY! की म्यूजि़कल जोड़ी गुरु और भोले ने चिल्ड्रन्स डे के मौके पर बच्चों को उनके चहेते सेलेब्रिटीज के साथ सरप्राइज दिया। उन सेलिब्रिटीज के साथ जिन्हें बच्चे पसंद करते हैं और प्यार करते हैं, उनके साथ इस म्यूजिकल जोड़ी का बहुत ही बेहतरीन समय बीता। उनके साथ डांस करके और एक साथ समय बिताकर उन्हें प्रेरणा देने वाले आइकन्स के करीब होने का अहसास हुआ।/mayapuri/media/post_attachments/b0e788a15ae3e3aac65f868a302ed8e84a2d6a27d3191e910a6a57f43320fa5b.jpg)
YAY! के टून्स ने ‘इंडियन आइडल’ में संगीत के दिग्गजों विशाल डडलानी, नेहा कक्कड़ और ऊषा उत्थुप जैसे सेलिब्रिटीज के साथ-साथ उनके होस्ट मनीष पॉल के दिलों में अपनी जगह बना ली।/mayapuri/media/post_attachments/817b5990e87e4dd13a65eeff0fe8b51498898f71d56dadf6977371c8377ce816.jpg)
संगीत के लिये एक जैसा प्यार होने के साथ, उत्साहित नेहा को गुरु को गले लगाने और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने में हिचक नहीं हो रही थी, जबकि मनीष पॉल के साथ टफी भोले की हरकतें देखने लायक थीं! उन किरदारों को प्रतियोगियों ने भी घेर रखा था और सारा अनुभव ही यादगार था।/mayapuri/media/post_attachments/646b798232b67562e429b507d29a4f371c04c32501b2b6b2f62c279da300720f.jpg)
मौज-मस्ती यहीं नहीं रुकी, चिल्ड्रन्स डे की गाड़ी का अगला स्टॉप था अलादीन! सुपर किड किको ने ‘अलादीन- नाम तो सुना होगा’ के सेट पर सिद्धार्थ निगम से मुलाकात की। उन्होंने अपने बेहतरीन मूव्स और लक्ष्य से अपना जादू चलाया। कई सारे किक्स और नॉन-स्टॉप डांसिंग ने उस दिन को सही मायने में यादगार बना दिया। /mayapuri/media/post_attachments/b60a4d38a6cd856d8091b9a3fc23246b97f5a3b1a67ca27f1bdda690155c832a.jpeg)
सोनी YAY! का लक्ष्य हर क्षेत्र के लोगों के साथ चिल्ड्रन्स डे मनाना था, मैराथन की ऑन-एअर मस्ती और डिजिटल कॉन्टेस्ट के साथ, बच्चों का दिन और भी खास बन गया।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)