/mayapuri/media/post_banners/d515e80ba9ea69cc2492d331762431347264bdcc6c06a212d51078b66ee96a17.jpg)
हममें से कोई भी ऐसा नहीं है जो संगीत के बिना दुनिया की कल्पना कर सके और हाल ही में जिमी हैंड्रिक्स ने कहा, ‘‘दुनिया में यदि कोई चीज बदली जा सकती है तो सिर्फ संगीत के माध्यम से।’’ हमारे बच्चों को हमारी संस्कृति से परिचय करवाने का सबसे बेहतरीन तरीका संगीत है। जैसा कि वर्ल्ड म्यू़ज़िक डे का जश्न शुरू हो चुका है और बच्चों का चैनल सोनी YAY! एक म्यूज़िकल मिशन पर है। यह चैनल बच्चों को संगीत को अपने संपूर्ण रूप में जानने का मौका दे रहा है और संगीत के इस जादुई तोहफे का जश्न मनाने जा रहा है।
इस चैनल के सबसे सुरीले और प्यारे किरदार गुरु और भोले ने जाने-माने संगीतकारों शान, कैलाश खेर, श्रुति पाठक और पलक मुछाल के साथ एक खास तरह की साझीदारी करके इस साल को सुपर स्पेशल बना दिया है। उन्होंने सारे संगीतकारों को एक म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट को प्रचार करने के लिये शामिल किया है....उनका लक्ष्य है नन्हे-मुन्हों को म्यूज़िशियन बनने के लिये प्रेरित करना। जेम्बे, गिटार, युकुलेले और बोंगो ड्रम पर उन कलाकारों के ऑटोग्राफ हैं। इन इंस्ट्रूमेंट्स को इसके बाद एक स्पेशल एनजीओ को दे दिया जायेगा, जिसका लक्ष्य वंचित बच्चों को संगीत का अनुभव प्रदान करना, उन्हें संगीत के बारे में जानकारी देना और संगीत को समझाना है। साथ ही संगीत को शिक्षा और खुशी का माध्यम बनाना है जोकि इसके साथ आती है, यह शिक्षा सबको उपलब्ध करायी जायेगी।
संगीत दुनिया को एक बेहतर जगह बना सकता है, और बच्चों को खुलकर खुद को व्यक्त करने के लिये प्रेरित कर सकता है, इस धारणा के आधार चैनल ने यह खास बीड़ा उठाया है। इस अभियान के माध्यम से सोनी YAY! का उद्देश्य समाज के बच्चों को संगीत को सही मायने में संगीत सिखाने में मदद करना और साथ ही संगीत के माध्यम से उन्हें उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचाना है।
यह उन बच्चों को सुविधा उपलब्ध करा रहा है जिन्होंने संगीत सीखने में दिलचस्पी सिखाई है साथ ही उन टीचर्स को भी सहयोग दे रहा है जो स्टूडेंट्स को सिखाना चाहते हैं।
टिप्पणीः
लीना लेले दत्ता, बिजनेस हेड, एसपीएन किड्स जोनर
‘‘सोनी ने हमेशा ही बच्चों के जीवन में खुशियां लाने पर भरोसा किया है। इस लक्ष्य के साथ हमने यह जिम्मेदारी उठाई और बच्चों के साथ-साथ कलाकारों ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है, इससे हम उनके आभारी हैं। संगीत एक ऐसा तत्व है जो लोगों को एक साथ ला सकता है और पीढ़ियों को प्रेरित कर सकता है। भारत के विविधता भरे देश होने के कारण हमारे पास संस्कृति, लोग, संगीत, भाषाओं का एक मिश्रण है...और हर वह तत्व जिसके साथ बच्चों का जुड़ाव है उसके जरिये खुशियां फैलाना, हमेशा से ही YAY! का उद्देश्य रहा है। इस पूरे अभियान में उनके सपोर्ट के लिये और म्यूज़िकल अनुभवों के माध्यम से खुशियां फैलाने में सपोर्ट करने के लिये, हम उनके आभारी हैं ।’’
/mayapuri/media/post_attachments/7b417554687d491b58104ddb057827d5c0c503e9c8dc21155767b8cbff4bce97.jpg) Leena Lele Dutta
 Leena Lele Duttaशान, जाने-माने भारतीय पार्श्व गायक
सोनी YAY! के इस बेहतरीन अभियान का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं। और यह बच्चों को समान अवसर प्रदान करने जैसा है जिन्हें संगीत में मजा आता है और उन्हें बस थोड़ा-बहुत प्रेरित करने की जरूरत है। हम लोग उन्हें पर्सनलाइज़ इंस्ट्रूमेंट देने वाले हैं, इससे वह जो कर रहे हैं, उसमें थोड़ा खास होने का अहसास होगा। मैंने जेम्बे पर साइन किया है और उम्मीद करता हूं कि जिसे भी यह मिलने वाला है, वह वाकई में इस इंस्ट्रूमेंट का आनंद लेने के लिये प्रेरित होगा। मैं सबको वर्ल्ड म्यूज़िक डे की शुभकामनाएं देना चाहता हूं और मैं इस दिन एक सलाह देना चाहूंगा कि ऐसे गाने या संगीत को सुनें जो आपने पहले कभी नहीं सुने और दुनिया के कुछ हिस्सों के संगीत के बारे में जानें।
/mayapuri/media/post_attachments/42181a79b591c8ea314d72e9667de1c1a030d4f26bc18be29fca92789049d3fb.jpg) Shaan
 Shaanकैलाश खेर, भारतीय फिल्म के संगीतकार और पॉप-रॉक गायक
‘‘यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि भारत इतनी भव्यता के साथ संगीत का जश्न मना रहा है। संगीत ऐसी चीज है जो जीवन को संतुलित करता है, जीवन को सही मायने में सपोर्ट करता है। सोनी YAY! अलग-अलग रूप में संगीत सीखने के लिये बच्चों को प्रेरित करने का बहुत ही बेहतरीन काम कर रहा है और साथ ही उनमें प्रेरणा का भाव जगा रहा है। भारत में काफी प्रतिभा है, बस जरूरत है उसे सपोर्ट करने की। मैं केवल इस तरह के सशक्त उठाने वाले लोगों से उम्मीद करता हूं और इस चैनल को उनके अभियान के लिये शुभकामनाएं देता हूं।’’
/mayapuri/media/post_attachments/0f62f99b83b05c48da7c883286eb33a369c38caab74233043b2c82f4908aec5d.jpg) Guru and Bhole with Kailash Kher
 Guru and Bhole with Kailash Kherश्रुति पाठक, भारतीय पार्श्व गायिका और गीतकार
‘‘सोनी YAY! का यह अभियान काफी मजेदार और प्यारा है। गुरु और भोले के साथ काफी अच्छा समय बिताया और मैं सबको वर्ल्ड म्यूज़िक डे की शुभकामनाएं देना चाहती हूं।’’
/mayapuri/media/post_attachments/f23eb6dc92c44cd6978370d4eb948bb8b5ae1e6dbcd2384e015a477d0c21eebb.jpg) Guru and Bhole with Shruti Phatak
 Guru and Bhole with Shruti Phatakपलक मुछाल, भारतीय पार्श्व गायिका
‘‘मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि संगीत केवल एक हॉबी या कॅरियर का विकल्प भर नहीं है, यह उससे कहीं बढ़कर है। यह जिंदगी बचा सकता है, जोकि मैंने अपने जीवन में देखा है। यह चेहरों पर मुस्कुराहट ला सकता है और वही काम सोनी YAY! इस वर्ल्ड म्यूज़िक डे पर कर रहा है। इस अभियान का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश और खास महसूस कर रही हूं।’’
/mayapuri/media/post_attachments/69d72416c68cd3e30f09493fac48a65359aa33b556d9c6a91c202175f2ec1886.jpg) Guru and Bhole with Palak Muchhal
 Guru and Bhole with Palak Muchhal/mayapuri/media/member_avatars/mayapuri logo red box -2.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)