Advertisment

शो के 400 एपिसोड पूरे होने पर फुले ना समायें शरद मल्होत्रा

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
शो के 400 एपिसोड पूरे होने पर फुले ना समायें शरद मल्होत्रा

टीवी शो 'मुस्कान' ने हाल ही में 400 एपिसोड पूरे किए हैं और  इस उपलक्ष्य पर शो की पूरी टीम खुशी से पागल हो रही थी. शो में काम कर रहे कलाकार अपनी एक्साइटमेंट रोक नहीं पा रहे थे और उन्होंने इस शो के सेट से बहुत सी फोटो और वीडियो भी दर्शकों के साथ साझा की.

Advertisment

शरद मल्होत्रा जो इस शो  में रौनक सिंह का किरदार निभा रहे हैं उन्होंन सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, '400 के 1000 हो और यूँ ही सबके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे, धन्यवाद! येशा जो शो में मुस्कान सिंह का किरदार निभा रही है उन्होंने भी एक प्यारा सा फोटो शेयर किया.

शरद ने रश्मि और पवन कुमार को धन्यवाद कहा जिन्होंने शरद को इस शो में रौनक सिंह का किरदार निभाने का मौका दिया.

Advertisment
Latest Stories