Star Bharat के कलाकारों ने Republic Day से जुड़ी पुरानी यादों को किया साझा By Mayapuri Desk 26 Jan 2023 | एडिट 26 Jan 2023 06:30 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर स्टार भारत हमेशा से अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए कुछ नया पेश करने के लिए तत्पर रहता है. इसी बीच इसके प्रमुख कलाकारों ने इस दिन को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं और युवाओं को देशभक्ति से जुड़ी कुछ सीख भी दी है. आइए जानें सुष्मिता मुखर्जी, रीना कपूर और आयुषी खुराना ने इस दिन को लेकर क्या कुछ ख़ास कहा: स्टार भारत के शो 'मेरी सास भूत है' की अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी गणतंत्र दिवस के अपने यादगार पलों को याद करते हुए बताती हैं, "जैसा कि मैं दिल्ली में पैदा हुई और पली-बढ़ी हुई हूं, मुझे आज भी याद है कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर संसद के सामने मैं परेड देखने जाती थी, जहां हम देश के राष्ट्रपति को ध्वज लहराते हुए देखते थे. इन सभी के साथ आसमान में विमानों से होने वाला एयर शोज़ देखने को मिलता था. चूंकि मेरे पिता सरकारी अफसर थे, इसलिए हमें विशेष सीटें मिलती थीं, इसलिए मैं इस मौके पर परेड में जरूर शामिल हुआ करती थी. उन्होंने आगे कहा, "स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय अवकाशों पर, मैं मुंबई में शायद ही कुछ देख पाती हूँ. बल्कि ऐसा लगता है कि लोग सपनों की दुनिया में जी रहे हैं जहां वे पैसे कमाने के पीछे भाग रहे हैं जहां, ऐसे खास दिनों का कोई मतलब ही नहीं होता. सामान्य तौर पर, मुझे देशभक्ति का वह महत्त्व नहीं मालूम पड़ता जो हमारे समय में था. मुझे लगता है कि आज के बच्चे देशभक्ति के मूल्य के बारे में कम जानते हैं और अब सिर्फ इसका जश्न मनाने के बजाय उन्हें अपने अंदर देशभक्ति की भावना जगाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. केवल देशभक्ति की फिल्में देखने से हमारे दिलों में देश के लिए प्यार और सम्मान नहीं जागृत होगा, बल्कि इतिहास को समझने और अपने देश की सराहना करने की जरुरत है. बलिदान का एक लंबा इतिहास है." स्टार भारत के शो 'आशाओं का सवेरा... धीरे-धीरे से' की मुख्य अभिनेत्री रीना कपूर गणतंत्र दिवस के बारे में बताते हुए कहती हैं, "हम इस बार 74वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे. इस दिन हम प्रार्थना करते हैं और ध्वजारोहण में शामिल होंगे. मुझे एक भारतीय नागरिक होने पर बहुत गर्व है. मैं अपने देश से बहुत प्यार और सम्मान करती हूँ और यह एक दिन नहीं हमेशा रहता है. मैं हमेशा अपने परिसर को साफ़ रखकर एक जिम्मेदार नागरिक बनने का प्रयास करती हूँ. विशेष रूप से मुझे युवा लोगों और सेना बलों पर गर्व है जो हमारे देश के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं और मैं उन युवाओं को बताना चाहती हूं कि अपनी ताकत का दुरुपयोग करने के बजाय, उन्हें राष्ट्र के लिए लड़ना चाहिए जैसे हमारे महान शहीदों ने देश को आजादी दिलाने के लिए किया था. मुझे उन लोगों ने पाला है, जिन्होंने हमारे देश की सेवा की है चूँकि मेरे पिता जी नेवी और मेरे ससुर जी आर्मी में थे. इसलिए मेरी सलाह है युवाओं को सेना में भर्ती होकर अपने देश के लिए लड़ना चाहिए ताकि हम आने वाली पीढ़ी को एक उज्जवल भविष्य प्रदान कर सकें." स्टार भारत के शो 'अजूनी' में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री आयुषी खुराना ने अपने गणतंत्र दिवस की पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए कहा, "भारत को आज़ादी भले ही सन 1947 में मिली, लेकिन पूरी तरह आज़ादी 26 जनवरी 1950 को मिली क्योंकि इस दिन हमारे भारत का संविधान लागू किया गया था. मुझे आज भी याद है जब मैं स्कूल में थी उस वक्त हम गणतंत्र दिवस के लिए एक महीने पहले से सांस्कृतिक नृत्य का अभ्यास करते थे, अपने परेड की तैयारी करते थे, हम इसे एक त्यौहार की तरह मनाते थे. चूँकि हमारा भारत एक बहुभाषी देश है जिसमें विभिन्न जातियों और संस्कृतियों के लोग एक साथ प्रेम से रहते हैं, मैं आज के युवकों को सन्देश देना चाहूंगी कि वे एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाने, उनके साथ समान व्यवहार करने और संविधान द्वारा लागू अधिकारों को बनाए रखने और उसके पालन का अनुरोध करना चाहती हूँ. उन्हें हमारी संस्कृति का भी संरक्षण करना चाहिए, जिसे हमारे पूर्वजों ने संजोया है संजोया संजोया है प्राचीन काल से बनाए रखा है.” #Republic Day #Star Bharat artists हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article