Star Bharat show के टॉप शो 'Ajooni' और 'Na Umra Ki Seema Ho' ने पूरे किए अपने एक साल By Mayapuri Desk 26 Jul 2023 | एडिट 26 Jul 2023 10:15 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर स्टार भारत हमेशा से ड्रामा और मनोरंजन से भरपूर कॉन्टेंट को दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाने को लेकर तत्पर रहा है और प्रत्येक शो का दर्शकों के प्रति अपना अनूठा दृष्टिकण होता है और इनके द्वारा इसकी प्रशंसा भी की जाती है. खास बात यह है कि 'ना उम्र की सीमा हो' और 'अजूनी' के सेट पर इस बार डबल सेलिब्रेशन हो रहा है. इन दोनों शोज़ ने न सिर्फ अपने 300 एपिसोड पूरे किए हैं बल्कि इन्होने मिलकर एक साल भी पूरे किए हैं जो इन दोनों शोज के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है. इस शो की दोनों कहानियों ने शुरुआत से ही दर्शकों को जोड़े रखा है. ऐसे में जानते हैं कि कलाकारों ने इस एक सालों में कौनसी ख़ास यादों को संजोया है, जिसे वे अपने दर्शकों से साझा करना चाहते हैं. अजूनी शो में शोएब इब्राहिम, राजवीर और आयुषी खुराना, अजूनी के किरदार में नज़र आ रहे हैं, जिनके अभिनय को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं. दर्शकों एक बीच वे अपने किरदार को बेहद खूबसूरती से प्रदर्शित कर रहे हैं. शो में, अजूनी और राजवीर के प्यार और नफरत से शुरू हुए रिश्ते से लेकर अब कैसे यह दोनों एकसाथ बग्गा परिवार पर आने वाली मुसीबतों का सामना एकसाथ कर रहे हैं, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है साथ ही इनकी जोड़ी को भी बहुत प्रसंशा मिल रही है. वहीं 'ना उम्र की सीमा हो' शो में हैंडसम इकबाल खान और खूबसूरत रचना मिस्त्री मुख्य भूमिका में हैं. उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखा है. शो की शुरुआत के बाद से, इस शो ने टीआरपी चार्ट में अव्वल स्थान हासिल कर लिया है और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. 'अजूनी' और 'ना उम्र की सीमा हो' ने एक साल पूरे कर लिए हैं और अब इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए कई ख़ास बातें साझा कर रहे हैं. अजूनी शो की मुख्य कलाकार आयुषी खुराना अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहती हैं, "'अजूनी' शो की पूरी टीम ने मिलकर इस उपलब्धि को हासिल किया है और हमने अपना एक साल पूरा कर लिया है. यह सब दर्शकों से मिलने वाले प्यार के कारण हुआ है, जिसके चलते हम यहाँ तक पहुंच पाए हैं. मैं अपनी ओर से अपने फैन्स और दर्शकों को एक बड़ा धन्यवाद कहना चाहूंगी कि आप सभी ने 'अजूनी' को इतना प्यार दिया है और मैं हर दिन इस प्यार को बढ़ता हुआ देख सकती हूँ! मुझे उम्मीद है कि हम आगे भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे और वे हमने इसी प्रकार सराहेंगे. मुझे आज भी अपना पहला दिन याद है जब मैं बहुत नर्वस थी कि दर्शक मुझे अपनाएंगे या नहीं. मेरी एक आदत है कि जब भी मैं बहुत डरी हुई, दुखी, परेशान या बहुत खुश भी रहती हूँ तो गुरुद्वारे जाती हूँ. ख़ास बात यह है कि अजूनी शो का पहले दिन का शूट गुरुद्वारे में था और मैं इस बात को लेकर बहुत खुश थी कि यह वाहेगुरु ने मेरे लिए चुना है और मैं जो भी कर रही हूँ वो बिलकुल सही कर रही हूँ और वाहेगुरु मेरे साथ है." 'ना उम्र की सीमा हो' शो की मुख्य अभिनेत्री रचना मिस्त्री उर्फ विधि कहती हैं,''मैं बहुत खुश हूं कि हमने शो 'ना उम्र की सीमा ही' के 300 एपिसोड के साथ पूरे एक साल पूरे कर लिए हैं और देखते है देखते हमने इतना लम्बा समय हँसते खेलते एकसाथ बिता लिया. मुझे उम्मीद है कि आगे भी हम कई और उपलब्धियों के पूरे होने का जश्न साथ मनाएंगे. मुझे यहाँ बहुत कुछ सीखने को मिला खासकर इक़बाल सर की उन्होंने मुझे बहुत कुछ सीखया है, उनके चलते मैं बहुत सहजता और बेहतर तरीके से अपने किरदार को निभा सकीं चूंकिं उन्होंने मुझे बहुत कम्फर्टेबल महसूस करवाया. मुझे विश्वास है कि दर्शक हमारे शो पर और हम पर आगे भी अपना प्यार यूंही बरसाते रहेंगे". देखते रहिए 'अजूनी' और ना उम्र की सीमा हो' शो हर सोमवार-शनिवार, केवल स्टार भारत पर. #Na Umra Ki Seema Ho #shows Ajooni #Star Bharat show #Star Bharat serial हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article