Advertisment

स्टार भारत के शो 'आशाओं का सवेरा.. धीरे-धीरे से' की अभिनेत्री Reena Kapoor ने गार्डेनिंग के प्रति अपने जुनून और पक्षियों से अपने प्यार को किया दर्शकों से साझा, जानिए !

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
ashaon_ka_savera._dheere_dheere_se_reena_kapoor

स्टार भारत पर हाल ही में लॉन्च हुए शो 'आशाओ का सवेरा …धीरे धीरे से' में रीना कपूर को  भावना के किरदार में दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, जिन्होंने कई प्रसिद्ध शोज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. शो में एक सरल, मधुर किरदार निभाने वाली रीना कपूर अपने वास्तविक जीवन में भी उतनी ही सरल और मधुर हैं जी हां ! इसलिए तो उन्हें प्रकृति, पर्यावरण और इसमें शामिल पक्षियों से उन्हें ख़ास लगाव है. यह बात उन्हें अपने फैन्स के बीच और भी ख़ास बनाती है. रीना ने गार्डेनिंग के प्रति अपने जुनून और पक्षियों को प्यार करने से जुड़ीं कुछ ख़ास बातों को अपने दर्शकों से साझा किया.

Advertisment

रीना कपूर कहती हैं, "प्रकृति मेरा पहला प्यार है. मैं इसे निहारते हुए घंटों बिता सकती हूं और दुनिया में सबसे अच्छी आवाज प्रकृति की है. मैंने अपने घर की बालकनी में अपने हाथों से कुछ अलग करने की कोशिश की है जहाँ एक बहुत की खूबसूरत फूलों की क्यारी और उसमें एक चिड़िया का घोंसला भी लटकाया हुआ है ताकि पक्षी आकर वहां थोड़ा आराम करें साथ ही कुछ खा और पी भी सकें. मेरा घर पहाड़ी के सामने है इसलिए बालकनी से सुंदर पहाड़ी की हरियाली देखना मुझे बहुत सुकून देता है. मैं अपना काफी समय पक्षियों को आते-जाते देखने में बिताती हूं. मुझे पालतू जानवर (पेट्स) बहुत पसंद हैं, लेकिन दुर्भाग्य से मेरे पास उनकी देखभाल करने का समय नहीं है इसलिए मैंने किसी को नहीं रखा. लेकिन मेरी इच्छा है कि पहाड़ियों में मेरा एक अपना फार्म हाउस हो जहां अपनी रिटायरमेंट मैं अपना पूरा समय प्रकृति और  बहुत सारे पालतू जानवर के साथ बिता सकूँ और उन्हें अपने साथ रख सकूँ."

यह कहानी भावना और राघव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एकदूसरे से बिल्कुल विपरीत हैं. इन मुख्य किरदारों को रीना कपूर और राहिल आज़म द्वारा चित्रित किया जा रहा है. हालाँकि, भाग्य उन दोनों को एक साथ लेकर आता है, जिससे उन्हें प्यार में पड़ने का दूसरा मौका मिलता है.  


देखिए 'आशाओं का सवेरा...धीरे धीरे से' हर सोमवार से शनिवार, रात 9.30 बजे सिर्फ स्टार भारत पर.

Advertisment
Latest Stories