नए दौर के अपराधों को उजागर करने वापस आ रहा है सावधान इंडिया ! By Mayapuri Desk 05 Jul 2018 | एडिट 05 Jul 2018 22:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर भारत के सबसे पसंदीदा अपराध शोज में से एक सावधान इंडिया एक नए सीजन के साथ स्टार भारत पर वापस आ रहा है. 18 जुलाई, 2018 से ऑन एयर होने को तैयार शो का यह सीजन उन अपराधों पर केंद्रित है जो तकनीक के सहज इस्तेमाल का परिणाम हैं. ये लोगों को बताएगा कि सजग नहीं रहने पर हालात किस कदर घातक हो सकते हैं. 'वक्त के साथ अपराधी हुआ अपग्रेड, आप भी हो जाइए अप टू डेट' भोले-भोले युवा, वरिष्ठ नागरिक या समाज के शिक्षित लोग भी शातिर अपराधियों के शिकार बन जाते हैं जो लगातार अपने अपराध करने के तरीके (मॉडस ऑपरेंडी) को अपग्रेड कर रहे हैं. टैगलाइन ' वक्त के साथ अपराधी हुआ अपग्रेड, आप भी हो जाइए अप टू डेट', के साथ आने वाला हर एपिसोड हमें हमारे चारों ओर के उन खतरों के बारे में जागरूक करता है जिसको लेकर हम पर्याप्त सतर्क नहीं हैं. मुस्कुराते हुए कैब ड्राइवर, संबंधित कॉल सेंटर कर्मचारी या ज्यादा उत्साही डिलीवरी ब्वाय संभावित खतरों के रूप में बदल सकते हैं क्योंकि हम अनजाने में उन्हें अपनी दुनिया में शामिल होने देते हैं. तकनीक हमारे जीवन को आसान बनाती है लेकिन यही उन अपराधियों के लिए भी मददगार साबित होती है जो गुमनाम होकर भी हमारे भोलेपन का लाभ उठाने के लिए तैयार रहते हैं. सुशांत सिंह जो शो की शुरुआत से ही इसका हिस्सा रहे हैं होस्ट के रूप में नए दौर के अपराधों के बारे में जागरूकता फैलाएंगे. #Star Bharat! #savdhaan india #crime show हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article