/mayapuri/media/post_banners/75c6b6608dde0954350a18743351ae2d62fc44214377f9cb8064496dc25b574c.jpg)
Star Bharat स्टार भारत हमेशा से ड्रामा और मनोरंजन से भरपूर कॉन्टेंट को दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाने को लेकर तत्पर रहा है और प्रत्येक शो का दर्शकों के प्रति अपना अनूठा दृष्टिकोण होता है और दर्शकों द्वारा इसकी प्रशंसा भी की जाती है. हाल ही में लॉन्च हुए शो 'ना उम्र की सीमा हो' Na umar Ki Seema Ho ने अपनी अनूठी अवधारणा के लिए लोकप्रियता हासिल की और शुरुआती प्रसारण के बाद से दर्शकों ने इसपर अपने प्यार की बौछार की है, जिसके चलते इस शो ने अपने सफल 50 एपिसोड पूरे कर लिए हैं.
इस शो में दर्शकों के पसंदीदा कलाकार इकबाल खान (देव के किरदार में) और रचना मिस्त्री (विधि के रूप में) मुख्य किरदार में नज़र आ रहे हैं. वे अपनी भूमिकाओं को प्रदर्शित करने और पूरी तरह से बहुमुखी प्रतिभा को दर्शकों के समक्ष पेश करने में सफल रहे हैं. इकबाल खान और रचना मिस्त्री के अलावा शो में अभिनेत्री स्नेहा वाघ और दीपशिखा नागपाल भी इस शो का हिस्सा हैं जो इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार माने जाते हैं. यह शो अपने लॉन्च के बाद से ही शीर्ष पर रहा है और दर्शकों का मनोरंजन किया है. 50 एपिसोड पूरा होने के उपलक्ष में अभिनेता अपनी खुशी व्यक्त करते हुए और अपने विचारों को खुलकर साझा करते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/d6fa615767c5e2482727e7e4f4ee4e09460c18d94fcb4a16241fdb6c62e03fd8.jpg)
शो में देव के रूप में मुख्य भूमिका निभाने वाले इकबाल खान कहते हैं, "मैं स्टार भारत के 'ना उम्र की सीमा हो' जैसे शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, जिसमें एक बहुत ही सरल किरदार और एक ताजा कहानी है. यह शो दर्शकों के सभी तार को छू रही है. यह एक खूबसूरत शो है और मुझे खुशी है कि हम दर्शकों से जुड़ने में सक्षम हैं. मुझे खुशी है कि हमें दर्शकों से इतना प्यार मिला है और हमने कुल 50 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. मुझे उम्मीद है कि हम और भी कई एपिसोड पूरे करेंगे और दर्शकों के साथ इसका जश्न मनाएंगे.
विधि की भूमिका निभाने वाली रचना मिस्त्री कहती हैं, "मैं बहुत खुश हूं कि हमने स्टार भारत के शो 'ना उम्र की सीमा हो' के 50 एपिसोड पूरे करने का सफर तय किया है. हालांकि यह सिर्फ 50 एपिसोड हैं और हम कई और आने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि हमें यात्रा के दौरान हर छोटी चीज़ का जश्न मनाना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारे शो और हम पर अपना प्यार बरसाते रहेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/8f502df4258bd7edf4412b6a950f811579331f510fb1e81cfbc3c417113f9784.jpg)
अधिक जानने के लिए देखिए 'न उम्र की सीमा हो' Na umar Ki Seema Ho शो हर सोमवार-शनिवार, रात 8 बजे सिर्फ स्टार भारत पर.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)