Advertisment

स्टार प्लस पर जल्द आ रहा है ‘दिल है हिन्दुस्तानी सीजन 2‘

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
स्टार प्लस पर जल्द आ रहा है ‘दिल है हिन्दुस्तानी सीजन 2‘

स्टारप्लस आपके लिये एक बार फिर से लेकर आ रहा है ‘दिल है हिन्दुस्तानी।  यह एक रियलिटी शो है, जो कोई सीमा नहीं मानता। यह एक ऐसा शो है, जो सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि दुनिया भर की प्रतिभाओं और म्यूजिक के माध्यम से भारतीयता के अहसास का जश्न मनाता है। इस शो के दूसरे सीजन का उद्देश्य बॉलीवुड संगीत प्रेमियों को एक मंच पर लाना और ‘दिल से देसी‘ प्रतिभाओं को दुनिया के सामने लाना है।

Advertisment

एक ओर जहां, यह शो विभिन्न पृष्ठभूमि के प्रतिभागियों को लेकर आयेगा, वहीं दूसरी ओर इसके जजेज़ पैनल में पंजाबी रैप के किंग-बादशाह, हमारे देश की एक सबसे मशहूर प्लैबैक सिंगर- सुनिधि चौहान और कुछ प्रसिद्ध डांस नंबर्स एवं धमाकेदार गानों की पेशकश करने वाले प्रीतम शामिल होंगे।

दर्शकों को संगीत का शानदार अनुभव मिलने वाला है। यह शो सभी उम्र के लोगों से समान रूप से जुड़ाव बनायेगा और भारतीय संस्कृति और इसके दिल छू लेने वाले म्यूजिक का जश्न मनायेगा।

इस बार गर्मियों के मौसम में दिल है हिन्दुस्तानी- ‘‘देश विदेश की सरहदें ना माने, हर कोई गाये हमारे गाने‘‘ में दिल छू लेने वाले परफॉर्मेंसेज को देखने के लिये हो जायें तैयार।

Advertisment
Latest Stories