Advertisment

Na Umra Ki Seema Ho में देव और विधि की शादी में अपनी डांस परफॉर्मेंस से धूम मचाएंगे सिंगर Mika Singh और एक्ट्रेस Sanjeeda Shaikh

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Na Umra Ki Seema Ho में देव और विधि की शादी में अपनी डांस परफॉर्मेंस से धूम मचाएंगे सिंगर Mika Singh और एक्ट्रेस Sanjeeda Shaikh

स्टार भारत के शो 'ना उम्र की सीमा हो' ने अपनी शानदार कहानी और कलाकारों द्वारा की गई दिलों को छू देने वाली परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है. शो में देव (इकबाल खान द्वारा अभिनीत किरदार) और विधि (रचना मिस्त्री द्वारा अभिनीत किरदार) की शादी की तैयारियां ज़ोर पर हैं. इसी बीच मेकर्स इस शादी को बहुत भव्य बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय ले रहे हैं. ख़ास बात यह है कि इस साल की अनोखी शादी के इस ख़ास सीक्वेंस में शामिल होने के लिए मेकर्स बहुत कई बड़े और चर्चित लोगों को अप्रोच कर रहे हैं. ऐसे में खबर है कि देव और विधि की शादी में फेमस इंडियन सिंगर मीका सिंह  और अभिनेत्री संजीदा शेख, देव और विधि के संगीत समारोह में शामिल होंगे. 

Advertisment

इस संगीत समारोह को धूमधाम से मानाने की पूरी तैयारी हो चुकी है. लोकप्रिय गायक मीका सिंह और प्रमुख अभिनेत्री संजीदा शेख की जोड़ी इस संगीत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए एक स्पेशल परफॉर्मेंस देने वाले हैं. ताकि इस कार्यक्रम को इस परफॉर्मेंस के साथ यादगार बनाया जा सके. मीका और संजीदा के साथ देव और विधि उर्फ इकबाल खान और रचना मिस्त्री भी अपने स्पेशल डांस नंबर की तैयारी कर रहे हैं, जो इस शो में उनकी केमिस्ट्री को बयां करेगा और मीका और संजीदा का डांस सीक्वेंस इस समारोह में चार चाँद लगा देगा.   

इस साल की अनोखी शादी का गवाह बनने के लिए दर्शक तैयार हो जाएं, जिसमें हम जानेंगे कि देव और विधि इस शादी को लेकर कितना उत्साहित हैं और शादी के बाद इस नए जोड़े के जीवन में क्या कुछ नया होने वाला है. दर्शकों द्वारा मिलने वाले प्यार से इस शो को बहुत लोकप्रियता हासिल हुई है. इस नई पेशकश में प्यार को एक अलग रूप दिया गया है जहाँ यह बताया गया है कि प्यार में पड़ने के लिए कोई उम्र आड़े नहीं आती.

मीका और संजीदा को एक साथ परफॉर्म करता देखने के लिए देखिए 'ना उम्र की सीमा हो' शो हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8:00 बजे सिर्फ स्टार भारत पर.

Advertisment
Latest Stories