स्टार भारत के सुप्रसिद्ध शो 'राधाकृष्ण' के कृष्ण (सुमेध मुदगलकर) मेन्टल डिटॉक्स पर हैं। यानि सुमेध ने अब व्हाट्सएप से छुट्टी लेने का फैसला कर लिया है। शूटिंग के हेक्टिक शेड्यूल के ठीक बाद फोन पर लग जाना हमारी मानसिक स्थिती के लिए अच्छा है नहीं है। यह ध्यान में रखते हुए सुमेध ने अपना व्हाट्सएप अनइंस्टॉल कर दिया है।
सुमेध बताते हैं कि मैं अपना समय व्हाट्सएप (Whatsapp) से बचाकर थोड़ा रिलेक्स करना चाहता हूँ। शूट के बाद सीधा फोन में लग जाना हमारी मानसिक स्थिति के लिए अच्छा नहीं है, जसिके चलते मैंने इस ऍप को रिमूव कर दिया है।
जैसे ही लंबे शूट्स को ख़त्म करने के बाद मैं अपना फोन उठाता हूँ तो बहुत सारे मैसेजेस फ्लैश हो जाते हैं, जिसका मैं चाहकर भी जवाब नहीं दे पाता हूँ। ऐसे में अगर फोन चेक कर दिया तो सारा वक्त उसीमें चला जाता है और मैं रेस्ट नहीं कर पाता। इसलिए इस ऍप को निकालना ही बेहतर है, जितना वक्त हम फोन पर रिप्लाई करने में ज़ाया करेंगे उतने में हम उस व्यक्ति से फोन पर बात क्यों न कर लें।
सुमेध बताते हैं कि अगर मैं फोन से हट जाऊं तो मैं अपने काम पर ज्यादा फोकस कर सकता हूँ। जो इस वक्त मेरे सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसे में जब सुमेध ने अपने दर्शकों को बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए अपने व्हाट्सएप को त्याग दिया है तो उनका टेलीविजन में इस बार दर्शकों का बेस्ट एक्टर बनना तय है।
देखते रहिये 'राधाकृष्ण' शो सोमवार से शनिवार रात 9 बजे सिर्फ स्टार भारत पर।