Advertisment

राधाकृष्ण शो पर सुमेध ने होमटॉउन जाकर किया भाई की शादी में भांगड़ा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
राधाकृष्ण शो पर सुमेध ने होमटॉउन जाकर किया भाई की शादी में भांगड़ा

स्टार भारत द्वारा प्रसारित शो 'राधकृष्ण' के कृष्ण यानि सुमेध मुदगलकर हाल ही में एक शॉर्ट छुट्टी से लौटे हैं। सुमेध अपने होमटाउन पुणेमें अपने कज़िन भाई की शादी अटेंड करने गए थे। इस मौके को उन्होंने अपने भाइयों और दोस्तों से मिलकर बहुत एन्जॉय किया और फोटोक्लिक करके खूब सारी यादें बटोरी।

शो के करेंट ट्रैक में कहानी में इस वक्त बहुत ज़रूरी ट्रैक शूट हो रहा है जहाँ राधा का विवाह अयान से हो चुका है और कृष्ण को बरसाना छोड़ने से राधा रोक लेती हैं। ऐसे में राधा और कृष्ण को सज़ा मिली है कि उन्हें शिव जी के रूप ऋषि दुर्वासाजी के आश्रम में जाकर रहना होगा, जिनका गुस्सा अतिभयंकर है।

ऐसे गंभीर ट्रैक के बीच सुमेध को दो दिन कि छुट्टी मिली, जिसमें वह अपने घर चचेरे भाई की शादी का हिस्सा बनने गए थे। सुमेधमुदगलकर के अनुसार बहुत दिन के बाद मुझे अपने होमटाउन पुणे जाकर बहुत अच्छा लगा। कई महीनों के बाद अपने पुराने दोस्त औररिश्तेदारों से मिल पाया। मैं प्रॉडक्शन हॉउस का शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्होंने मुझे यहाँ आने का मौका दिया। इस वक्त शो में ज़रूरी ट्रैक्स शूटहो रहे हैं इसलिए मैंने वर्कशेड्यूल को स्ट्रेच करके अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की है।

आगे बताते हुए सुमेध ने कहा कि मैंने इस शादी को बहुत एंजॉय किया। शादी में मुझे एक सेलिब्रिटी जैसी फीलिंग आ रही थी क्युकि जो लोग शादी में आ रहे थे वह सभी अपने प्यारे 'कृष्ण' के साथ फोटो खिचवाना चाहते थे। हम सभी ने एकसाथ जमकर भांगड़ा डांस भी किया।

ऐसे में जब सुमेध वैकेशन से लौट आए हैं तो उसकी ख़ुशी ऑनस्क्रीन कृष्ण के चेहरे पर तो ज़रूर दिखाई देगी।

धारावाहिक 'राधाकृष्णहरसोमवारसेशनिवाररात 9 बजेसिर्फस्टारभारतपर।

Advertisment
Latest Stories