Advertisment

अपने ऩए शो को लेकर ट्रोल हुए सुनील ग्रोवर, यूजर को दिया मुंह तोडं जवाब

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
अपने ऩए शो को लेकर ट्रोल हुए सुनील ग्रोवर, यूजर को दिया मुंह तोडं जवाब

कॉमेडियन एक्टर सुनील ग्रोवर इन दिनों अपने शो 'कानपुर वाले खुरानाज' में बिजी है। उनका यह शो 15 दिसंबर से शुरू होने वाला है। इस शो के प्रोमोज भी रिलीज होने शुरू हो गए है। इन प्रोमोज में शो के पहले मेहमान के तौर पर रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की जोड़ी अपनी फिल्म 'सिंबा' के प्रमोशन के लिए आने वाली है। लेकिन शुरू होने से पहले ही ये ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया है।

Advertisment

दरअसल हाल ही में में सुनील अपने नए शो को लेकर ट्रोल हो गई है। बता दें की सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सुनील ग्रोवर के इस टीवी शो की तुलना कपिल शर्मा के सुपरहिट टीवी शो से करते हुए उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की,

लेकिन कॉमेडियन ने इसका जवाब बेहद ही कड़े अंदाज में दिया। सुनील ने इस ट्रोलर को टारगेट करते हुए कहा, 'तुम हो कौन। पूरे अकाउंट में महज एक ट्वीट के साथ। कम से कम अपनी पहचान तो बताओ। हम सिर्फ एक मुस्कुराहट लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें कैसे इरादा गलत हो सकता है। कृप्या शो देखने के बाद फैसला करें। अगर आप मुझसे इतनी नफरत करते हैं तो फिर मुझ पर इतना ध्यान ही क्यों देते है।

Advertisment
Latest Stories