टीवी अभिनेत्री सुप्रिया कुमारी कुछ साल बाद छोटे परदे पर वापस आ रही है और वो भी सोनी टीवी प्रसारित शो 'मेरे साई' के माध्यम से और इस शो में उनके किरदार का नाम तापी है जो की बायजा के घर अपने पति के साथ आती है | तापी के साथ उसके देवरानी और देवर भी आते है |उसकी देवरानी रेणुका को अच्छे काम करने मैं विश्वास होता है और तापी को भारी मात्रा में काम करने मैं विश्वास होता है | साईं बाबा किस तरह दोनों को सिख देते है कि दोनों भी काम अपने अपने जगह बहुत ही महत्वपूर्ण है |
सुप्रिया निजी जीवन में साईं बाबा की भक्त तो है ही मगर उनके पिता बहुत बड़े साईं भक्त है और 'मेरे साई' में काम करने के लिए वो अपने पिता की वजह से तैयार हुई | जब उनके पापा को पता चला की उनको मेरे साई में काम करने का मौक़ा मिल रहा है , उनके पिता ने तुरंत बोला की आप यह शो कर लीजिये और सुपिया पापा की बात को टाल नहीं पायी |
अपने इस किरदार के बार में सुप्रिया का कहना है कि ' मेरे किरदार का नाम तापी है , मैंने अपना पहला शो महाराष्ट्रियन किरदार में किया था और एक बार फिर ८ साल बाद महाराष्ट्रियन किरदार में 'मेरे साई' मैं दिखाई दूंगी | मुझे लगता है एक महाराष्ट्रियन किरदार मेरे लिए बहुत लकी है | इस शो काम करने का श्रेय मेरे पापा को जाता है क्योकि वो चाहते थे की मैं इस शो जुडु और आज जुड़ गई हूँ |