'खिचड़ी' के साथ सुप्रिया पाठक की छोटे पर्दे पर वापसी By Mayapuri Desk 05 Dec 2017 | एडिट 05 Dec 2017 23:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर स्टार प्लस अपने नये शो के साथ मनोरंजन का स्तर दोगुना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। चैनल बेहद चर्चित शो ‘खिचड़ी‘ का प्रसारण करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ‘खिचड़ी’ को 2004 में शुरू किया गया था और यह एक घरेलू नाम बन गया था। इस शो ने हमेशा ही दर्शकों के दिलों जगह बनाई, तब भी जब इसे फिल्म के रूप में पेश किया गया! अब ये शो बिलकुल नये सीजन के साथ वापस लौट रहा है, इस शो के मेकर्स एक बार फिर उसी तरह की शानदार सफलता पाने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस शो के निर्देशक, जेडी मजेठिया ने इसकी खूबसूरती को बनाये रखते हुए ‘खिचड़ी’ के ओरिजनल कलाकारों को वैसे ही बरकरार रखा है! बाबूजी की कुड़कुड़ से लेकर प्रफुल्ल और हंसा का रोमांस और ठहाकों से भरपूर उनके जोक्स के साथ दर्शकों को अपने पसंदीदा सिचुएशनल कॉमेडी शो के उन पुरानी यादों के सफर पर जाने का मौका मिलेगा। लेकिन बिलकुल नये कंटेंट के साथ! परदे पर अपना कमाल दिखा चुके शो के इन दिग्गज कलाकारों ने इंडस्ट्री पर अपनी छाप छोड़ी है। इस शो की सबसे पसंदीदा किरदार हंसा उर्फ सुप्रिया पाठक छोटे परदे पर वापसी कर रही हैं! सुप्रिया पाठक, हंसा के रूप में अपनी सबसे ज्यादा चर्चित भूमिका को निभाने के लिये बहुत उत्सुक हैं और खिचड़ी’ की साफ-सुथरी कॉमेडी को फिर से जीना चाहती हैं! शो पर दोबारा लौटना मेरे लिये काफी मजेदार है हंसा के रूप में अपनी वापसी पर सुप्रिया जी ने कहा, ‘‘खिचड़ी’ पर वापसी करने के लिये मैं बहुत उत्सुक हूं, क्योंकि ये आज तक मेरे द्वारा निभाई गई सबसे मजेदार भूमिका है। इतने सालों से सारे कलाकार मेरे लिये परिवार की तरह रहे हैं। ये मेरे लिये घर आने जैसा है। बिलकुल नये कॉन्सेप्ट, लेकिन उन्हीं कलाकारों के साथ इस शो पर दोबारा लौटना मेरे लिये काफी मजेदार होने वाला है!’’ इस शो को सफल बनाने के क्रम में रेणुका शहाणे को ‘खिचड़ी’ के ओरिजनल कलाकारों के साथ शामिल किया गया है। शो के नये चेहरे दर्शकों के बीच अपनी मजाकिया हरकतों और कॉमिक टाइमिंग से हलचल मचाने को तैयार हैं, जबकि शो के ओरिजनल कलाकार एक बार फिर हंसी का वही धमाका करने वाले हैं। #Supriya Pathak हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article