सुरवीन चावला ने दिया एक बेटी को जन्म, शेयर की पहली झलक

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
सुरवीन चावला ने दिया एक बेटी को जन्म, शेयर की पहली झलक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला खुशियों का इंतजार हुआ खत्म। दरअसल सुरवीन को लेकर खंबरे थी की  वह मां बननें वाली है। अब यह इंतजार खत्म हुआ। सुरवीन चावला के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। हाल ही में सुरवीन ने बेटी को जन्म दिया है। सुरवीन ने बेटी का नाम ईवा रखा है।

सुरवीन ने बेटी अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि 'इस भावना को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है। हम बहुत खूश है सुरवीन अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एंजॉय करती थी।  उन्होंने एपने इस खास पलो की तस्वीरें अपने इंस्टा पर भी शेयर की है।

बता दें कि सुरवीन ने 2015 में अक्षय ठक्कर से गुपचुप शादी की थी। उन्होंने 2017 में अपनी शादी का सीक्रेट खोला था। वर्कफ्रेट का बात करे तो पिछले साल सुरवीन चावला नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में दिखी थीं।

Latest Stories