/mayapuri/media/post_banners/1ad7b275081e50e4926d651f76cdcd235269a5a5bf9b7de4dec3f4eeac06d832.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने 15 अप्रैल को एक बेटी को जन्म दिया है। सुरवीन ने अपनी बेटी का नाम ईवा रखा है। हाल ही में सुरवीन ने अपनी बेटी के साथ अपना एक फोटोशूट करवाया है। जिसकी कुछ तस्वीरे सुरवीन ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है। इस फोटोशूट की तस्वीरों में सुरवीन ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं। वहीं ईवा मां की गोद में आराम फरमाती नजर आ रही हैं। यह एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है। तस्वीरों में दोनों मां-बेटी बेहद खूबसूरत और क्यूट लग रहे है। तस्वीर शेयर करते हिए सुरवीन ने कैप्शन में लिखा-'ये वो प्यार है जिसे मैंने अब पहचाना है। दोनों की इस तस्वीर को फैंस का काफी पसंद कर रहे हं। कुछ ही समय में इस तस्वीर को 6 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/fa69939f3836f6e332a7aa468243bb9f6b34ca7074110ae421e5738cd3190a79.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/843c794600843860c8b7d9aaf555933d7fba52f576cd21cea57579076b3a8b97.jpg)
बता दें की सुरवीन अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में थीं। उनहोंने अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एंजॉय किया है। सुरवीन ने अपने बेबी बंप के साथ काफी फोटोशूट करवाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर कि है। सुरवीन ने 2015 में अक्षय ठक्कर से गुपचुप शादी की थी। उन्होंने 2017 में अपनी शादी का सीक्रेट खोला था। वर्कफ्रेट का बात करे तो पिछले साल सुरवीन चावला नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में दिखी थीं।
/mayapuri/media/post_attachments/3ec06307a23335b6d6522ac8c33d938519b597e414e1884cdbd41650f1edddfc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/006172f24f50dcbb68e252828b9ab13035498338b8e4439a497d396476cf5b2f.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)