/mayapuri/media/post_banners/7b1ccec592721b5dd71ead70e60f3dd9c0f898b4a355114c679d2709b38cfb54.jpg)
स्टार भारत के शो 'मेरी सास भूत है' ने अपने 50 एपिसोड पूरे कर लिए हैं, जो भारतीय टेलीविजन पर ड्रैमेडी जॉनर में बेहतरीन पेशकश मानी जा रही है. 23 जनवरी, 2023 को प्रीमियर होने वाले इस शो को अपने अनूठे कॉन्सेप्ट और मनोरंजक कहानी के चलते दर्शकों के बीच जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.
यह शो 'गौरा' और 'रेखा' के इर्द-गिर्द घूमता है जो भूमिकाएं काजल चौहान और सुष्मिता मुखर्जी द्वारा निभाई जा रही हैं. गौरा और रेखा के बीच का अनोखा नोक-झोक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है क्योंकि रेखा के रूप में एक ऐसी सास देखने को मिल रही है जो भूत है और हमेशा अपनी बहु गौरा को परेशान करने की तरकीबें ढूंढ़ती रहती है. अन्य अनुभवी कलाकारों में भावना बलसावर, कविता वैद और विशाल चौधरी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. ख़ास बात यह है कि इस शो के कुल 50 एपिसोड पूरे हो चुके हैं. इसपर सुष्मिता मुखर्जी ने दर्शकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए शो के प्रति अपना प्यार बरसाया और इसपर अपने विचार व्यक्त किए.
अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी कहती हैं, “मुझे खुशी है कि इस शो ने अपने 50 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात है जब हमने शो की शूटिंग शुरू की थी. इस शो को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें इतना प्यार मिलेगा क्योंकि यह किसी भी अन्य डेली सोप से बिल्कुल अलग जॉनर है. शो 'मेरी सास भूत है' में मुख्य किरदारों के अलावा बहुत हटके किरदार भी शामिल हैं जो इस शो को एक संपूर्ण पैकेज बनाते हैं."
वह आगे कहती हैं, “मुझे यकीन है कि दर्शक इस शो पर अपना प्यार बरसाते रहेंगे और मैं उन दर्शकों को भी धन्यवाद और बधाई देना चाहती हूं, जिन्होंने हमें यहां तक पहुंचाया है और मुझे उम्मीद है कि इसी तरह हम कई और एपिसोड पूरे करेंगे और एक और नई उपलब्धि हासिल करेंगे और मैं वादा करती हूं कि हम इसी तरह लगातार दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे.”