Advertisment

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में शुरू हुआ किस्सा कुर्सी का 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में शुरू हुआ किस्सा कुर्सी का 

सिंगापुर में मस्ती भरी छुट्टी मनाने के बाद  गोकुलधाम के सभी निवासी वापस अपने काम काज में व्यस्त हो गये हैं। जेठालाल भी गाड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स पहुंचता है पर दुकान पर पहुंचने पर उसे एक बहुत बड़ा झटका लगता है।

बाजार में बहुत ही सस्ते दामों पर एक नया मोबाइल आया है। सेठ जी को खुश करने के लिए नट्टू काका और बाघा फटाफट उस मोबाइल का बहुत बड़ा ऑर्डर कम्पनी को दे देते हैं।

जब जेठालाल को इसका पता चलता है तो वह  बहुत नाराज होता है | बिना जाँच किये उन्होंने इतना बड़ा आर्डर कैसे दे दिया? जेठालाल इतने सरे मोबाइल फ़ोन कैसे बेच पायेगा? पर भाग्य की देवी जेठालाल पर प्रसन्न है और उन्हें दुकान पर एक नेता जी का फोन आता है और वह गदा इलेक्ट्रॉनिक्स को मोबाइल फोन का बहुत लम्बी चौड़ी रिकवायर्मेंट देता है। जेठालाल तो जैसे सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। पहली बार नट्टू काका के बिज़नेस आईडिया से उसका नुक्सान नहीं हो रहा है।

इस बात का जिक्र वह बापू जी से करता है और बस वहीं से शुरू हो जाता है उसकी परेशानियों का सिलसिला।

कौन है ये नेता जी सेवक लाला ? क्यों चाहिए उन्हें इतने सारे मोबाइल फोन? क्या होगा जेठालाल का? क्या ये जेठालाल को फंसने के  लिए किसी की साजिश है?

Advertisment
Latest Stories