New Update
/mayapuri/media/post_banners/a2558a87ac68dfbef2ea855555fdc34d15a6c196b30fb161dee7dab0302bc809.jpg)
सिंगापुर में शूटिंग करते समय तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम को बहुत सारे फैंस मिले। पर सबसे ज्यादा मज़ा तब आया जब क्रूज़ में सभी कलाकारों को गरबा के संगीत पर नाचना था। शुरू में जब म्यूजिक लगा तब खाली शो के कलाकारों ने ही गरबा खेलना शुरू किया पर थोड़ी ही देर में संगीत सुन कर क्रूज़ में सफर कर रहे बाकी सैलानी भी आना शुरू हो गए। 'बहुत मजा आया सभी को। न केवल भारतीय सैलानी पर चाइनीज, ऑस्ट्रेलियाई व अन्य बहुत सारे देशों के सैलानी भी हम सब के साथ हमारे स्टेप्स की नकल करके गरबा खेलने लगे। गरबा तो जैसे इंटरनैशनल डांस हो गया था,' हँसते हुए पोपटलाल यानि कि श्याम पाठक ने बताया।
Latest Stories