Advertisment

तारक मेहता की दयाबेन बनी मां

author-image
By Shyam Sharma
New Update
तारक मेहता की दयाबेन बनी मां

तारक मेहता की मशहूर किरदार दयाबेन यानि दिशा वकानी ने शुक्रवार एक दिसबंर को एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया। दिशा की शादी 2015 में चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पडिया से हुई थी।

Advertisment

दिसंबर में होनी थी डिलीवरी

दिशा के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उसकी डिलीवरी डेट दिसंबर के तीसरे सप्ताह में थी लेकिन दिशा ने दो सप्ताह पहले ही एक सुंदर सी बच्ची को जन्म दे दिया। जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं तथा जल्द ही दोनों अस्पताल से घर आ सकते हैं।

दिशा शूटिंग पर कब तक लौटेगी, ये तो अभी नहीं पता, लेकिन तारक मेहता के सभी कलाकाकरों ने दिशा को मां बनने पर हार्दिक शुभकामनायें दी हैं। मायापुरी परिवार भी दिशा को मां बनने और बच्ची के लिये शुभ कामनायें देता है।

Advertisment
Latest Stories