/mayapuri/media/post_banners/6e6c6b968c2fd1e8af0cc4f974c26d29f291911edc64521e2ce05898a8601b1c.jpg)
वड़ोदरा में पोपटलाल ने पतंग पर अपना पता और फ़ोन नंबर लिखा था| साथ ही साथ उसने ये भी लिखा था कि अगर जिस लड़की को ये पतंग मिलेगी और उसकी शादी अभी नहीं हुई है तो पोपटलाल उस लड़की से शादी करने के लिए तैयार है। बस इसी से गोकुलधाम के सदस्यों को शैतानी सूझी और उन्होंने पोपटलाल की शादी के लिए नकली दुल्हन का इंतजाम कर डाला।
सपना अपनी मौसी गौरी के संग पोपट से मिलने आती है। सभी बहुत खुश होने का नाटक करते हैं। और पोपट तैयार भी हो जाता है। पर अंत में सपना की जगह उसकी मौसी गौरी दुल्हन बन कर आ जाती है। बेचारा पोपट इस नौटंकी की असलियत जाने बिना परेशान घबराया हुआ सबसे सहायता मांगने जाता है।
अंत में जब उसे सच्चाई पता लगेगी तो क्या पोपटलाल सोसाइटी के सभी सदस्यों से नाराज हो जायेगा ? शादी नहीं होना पोपटलाल की सबसे बड़ी समस्या है और उसके दोस्तों ने उसकी इसी परेशानी का इतना बड़ा मजाक बनाया है। क्या होगा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ?