Advertisment

क्या 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल अपनी दुकान गाड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स को बेच रहा है?

author-image
By Mayapuri Desk
क्या 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल अपनी दुकान गाड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स को बेच रहा है?
New Update

अब इस कहानी की शुरुआत उस समय हुई जब एक व्यापारी जेठालाल की दुकान पर आकर अपने बिज़नेस के बारे में बात करता है और बताता है कि वो अपनी दुकान बेचने के बारे में सोच रहा है।  जेठालाल सोचने लगता है कि आजकल उसकी दुकान पर भी छोटी छोटी बिक्री ही हो रही है और ये सोच कर  उसे गुस्सा आने लगता है। जैसे-जैसे दिन बढ़ता है वैसे-वैसे उसका फ़्रस्ट्रेशन भी बढ़ता है। publive-image

अगले दिन अख़बार पढ़ते समय भिड़े गाड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स को बेचने का एक विज्ञापन देखता है। वो माधवी के साथ तुरंत मेहता के घर जाता है और धीरे-धीरे पूरा गोकुलधाम वहां पर जमा हो जाता है क्योंकि सभी ने वह विज्ञापन देख लिया था ।  उधर जेठालाल बापू जी से अपनी परेशानी बताता है और कहता कि उसका मन करता है कि दुकान बेचकर वह  गुजरात वापस चला जाये। बापू जी उसे समझाते हैं कि सब ठीक हो जायेगा। सभी गोकुल धाम वासी उसे मेहता के घर बुलाते हैं पर उनके कुछ बोलने से पहले ही बापूजी चिल्ला कर  जेठालाल को सोसाइटी के कम्पाउन्ड में बुलाते हैं।  सभी उसके पीछे-पीछे कम्पाउन्ड में आते हैं और विज्ञापन देखकर जेठालाल भी आश्चर्यचकित रह जाता है।

क्या करेगा जेठालाल? किसने उसके मन की बात समझ कर ये विज्ञापन डाला है ? क्या  जेठालाल भी दया बहन की तरह गुजरात चला जायेगा?

#Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah #Jethalal
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe