इस गणेश चतुर्थी डॉक्टर हाथी के इंतजार में गोकुलधाम सोसाइटी By Mayapuri Desk 06 Sep 2018 | एडिट 06 Sep 2018 22:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर सुबह सुबह सभी लोग गोकुलधाम सोसाइटी में सक्रिय हैं। जेठालाल अपने सुबह के व्यायाम और पूजा पाठ में व्यस्त हैं। गोकुलधाम की स्त्रियां अपनी जॉगिंग से वापस आते समय जेठालाल से बातचीत करतीं हैं। इसी बीच कोमल भाभी लम्बी छुट्टी के बाद घर वापस आती है। वह सबको बताती है कि डॉ हाथी अभी वापस नहीं आ रहे क्योकि वे बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं और उन्होंने वहां पर एक कैम्प लगाया हुआ है। वे गणेश चतुर्थी तक गोकुलधाम सोसाइटी वापस आ जायेंगे। सभी गोकुलधाम के रहवासियों के साथ टापू सेना भी गणपति के स्वागत की तैयारियों में लगी हुई है। सभी परेशान हैं कि इस बार गणपति की पहली आरती कौन करेगा। अंत में यही निर्णय लिया जाता है कि इस बार पहली आरती हाथी परिवार करेगा। इधर भिड़े के सपने में गणेश जी आकर बताते हैं कि 'मैं नहीं आऊंगा' भिड़े टेंशन में आ जाता है कि कहीं उसका सपना सच न हो जाये। क्या भगवान गणपति गोकुलधाम सोसाइटी में आएंगे ? क्या डॉ हाथी गणेश चतुर्थी तक गोकुलधाम सोसाइटी वापस आ पायेंगे ? जानने के लिए देखिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा। #Ganesh Chaturthi #Gokuldham Society #tarak mehta ka ooltah chashmah #Doctor Hathi हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article