/mayapuri/media/post_banners/64a4359e7f397e2ad3130d5500a5d1428514ef69ac5979693f21fbec92e7e8ef.jpg)
पहली जनवरी की ठंड की रात में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पुरुष मंडल ने निर्णय लिया कि वे सभी अब्दुल की दुकान पर बैठकर ठंडा ठंडा नींबू सोडा पियेंगे। पर दुकान पर उन्हें पता चलता है कि अब्दुल की दुकान पर नींबू खत्म हो गये हैं इतनी रात को नींबू की इकलौती खुली दुकान पर पोपटलाल झगड़ा कर लेता है और फिर सभी पुरुष पास के एक बंगले में लगे नींबू के पेड़ से नींबू चुपचाप निकालने पहुँच जाते हैं। /mayapuri/media/post_attachments/edad870a17d234d43f8eb15ea33b4b1ec143a5c619a3832ba2f619fe81fa292a.jpg)
उनकी ये हरकत चोरी न बन जाये इसलिए सभी उन नींबुओं के बदले में पेड़ के नीचे पैसे रख कर आते हैं। नींबू तो मिलते हैं पर दीवार कूद कर अंदर गए सभी गोकुलधाम के पुरुषों का स्वागत बंगले से निकलने पर पुलिस वाले करते हैं।/mayapuri/media/post_attachments/844f6588f3cb35ea6c27d1b64b12b5d68c7aaaf2ef626ea5898210d1b160b714.jpg)
अब क्या होगा इन सबका ? क्या नींबू चुराने के इल्जाम में सभी अंदर हो जायेंगे ? इस ट्रैक का प्रसारण तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर बुद्धवार 10 जनवरी 2018 से रात 8.30 बजे से सब टीवी पर होगा।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)