/mayapuri/media/post_banners/a9835bddd7bc0b11ac580735e8d1173e2936ac02333dfacb85f50950dce93e72.jpg)
ज़ी टीवी का नया फिक्शन शो ‘इक कुड़ी पंजाब दी’ एक जबर्दस्त ड्रामा है, जो अपनी दमदार कहानी और बखूबी लिखे गए किरदारों के साथ दर्शकों में भारी दिलचस्पी जगा रहा है. पंजाब में रचा-बसा यह शो हिम्मत और अटूट हौसले की एक बेहद दिलचस्प कहानी है. न सिर्फ इस शो की कहानी बल्कि हीर (तनिशा मेहता) और रांझा (अविनेश रेखी) की दोस्ती और उनका गहरा रिश्ता भी शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीत रहा है. हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि कई उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार हीर की शादी कुलदीप (चंदन अरोड़ा) से हो गई है.
/mayapuri/media/post_attachments/1883698cda01d4361dad7d69404bef5dfc9680f4b80c12ef1e66aeabcb194db1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8e10cc09d9119aa5fe84cd29f410cca484b0f835e693e798bda2a964ec4f53b8.jpg)
इस शो के कलाकार और क्रू अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और इन दिनों इस शो में चल रहे एक बड़े वेडिंग ड्रामा सीक्वेंस की शूटिंग के लिए उन्हें भारी भरकम पारंपरिक परिधान पहनना पड़ रहा है. इन परिधानों की बात करें तो तनिशा ने अपने खूबसूरत दुल्हन के जोड़े के साथ फैंस और दर्शकों को चौंका दिया है और इस लुक में बड़ी कमाल लग रही हैं. इस शो की क्रिएटिव टीम और तनिशा ने लीक से हटकर एक लाइट ब्लू और गोल्डन रंग का खूबसूरत लहंगा चुना, जिसमें शालीनता और खूबसूरती झलकती है. जहां उन्होंने एक गुरुद्वारा में इस वेडिंग सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए शानदार वक्त गुज़ारा, वहीं उन्होंने अपने ब्राइडल लुक के लिए अपनी तरफ से स्टाइल इनपुट्स भी दिए.
/mayapuri/media/post_attachments/3011752f6840940985c997ff1b47aec7a2dffe6dcda80917867a7a2015e87909.png)
/mayapuri/media/post_attachments/bedfb8b4daf1145853baa7103befd8f6c91c3d144ca72817df031ed99ae5fced.png)
तनिशा कहती हैं, "हर लड़की का सपना होता है कि वो एक खूबसूरत दुल्हन की तरह सजे-संवरे और इस इंडस्ट्री में एक प्रोफेशनल होने के नाते यह मेरी खुशकिस्मती रही है कि मुझे कई बार इस जादुई पल का अनुभव करने का मौका मिला. लेकिन यह लुक वाकई अलग है और यह मेरे सबसे पसंदीदा लुक्स में से एक है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक ब्राइडल आउटफिट के रूप में लाइट ब्लू और गोल्डन कॉम्बिनेशन वाला लहंगा इतना सुंदर दिखेगा, लेकिन जैसे ही यह पूरा हुआ, मैं और मेरी क्रिएटिव टीम इसे देखते ही रह गए. मैं तो इतनी उत्साहित थी कि मैं इस लहंगे के लिए एक परफेक्ट ज्वेलरी ढूंढने के लिए अपनी टीम के साथ घूमी, क्योंकि मैं इस लुक को परफेक्ट बनाना चाहती थी. इस लहंगे के लिए नेकपीस से लेकर नोज़ रिंग चुनने तक, मैं इसके परिणाम से वाकई खुश और संतुष्ट हूं. मुझे वाकई ये लगता है कि एक दुल्हन की तरह सजना हमेशा शानदार होता है, चाहे वो रील लाइफ में हो या रियल लाइफ में. यह बहुत-सी भावनाएं जगाता है और आपको अंदर से खुशी देता है. आने वाले एपिसोड्स में फैंस के लिए ढेर सारे चौंकाने वाले पल आएंगे और इस पर मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने क बेसब्री से इंतजार है."
/mayapuri/media/post_attachments/76f2e14e10453ee4cfbb1dd6efc5a07754be65937dbda64f670999128a2bc382.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ed9297279dd0dab2ad966f2e7904a62d8fd3d3ba095a2c7fc8870483b04b168e.jpg)
जहां तनिशा को अपना वेडिंग लुक बेहद पसंद आया, वहीं इस शो में कुलदीप के साथ हीर की शादी के बाद उसकी ज़िंदगी में बहुत-से अनजाने मोड़ आने वाले हैं.
आगे क्या होगा, जानने के लिए देखते रहिए ‘इक कुड़ी पंजाब दी’, रोज शाम 7 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)