/mayapuri/media/post_banners/9524964a18166cb7a8cabc84c8437fa98d3ef1674fad038eeb7a3ccf3d0cc491.jpg)
भिड़े बहुत परेशान है क्योंकि कोई भी गरबा बैंड गोकुलधाम सोसाइटी में आने के लिए उपलब्ध नहीं है। जेठालाल उसे कहता है कि सुंदर बैंड का इंतजाम कर सकता है और सुंदर 'नाचो' बैंड को पक्का करता है। नवरात्रि में गरबा वाले दिन जब बैंड आता है तब सोसाइटी वाले ये देख कर हैरान रह जाते हैं कि बैंड सभी अंग्रेज सदस्य हैं। सभी दुखी हो जाते हैं कि अब ये लोग हिंदी या गुजराती में कैसे गाएंगे। पर जब बैंड वाले गाना शुरू करते हैं तब सारे गोकुलधाम वासी खुशी से झूम उठते हैं क्योंकि वे हिंदी और गुजराती में गरबा गाते हैं।
फुटनोट - इस बैंड में गाना गा रहे दोनों गायक असली में हिंदी और गुजराती में गाना गाते हैं और तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी इन्होंने खुद ही अपने गाने गाये हैं। गायक का नाम है कोस्टा और गायिका का नाम है एल्ली।