/mayapuri/media/post_banners/3b2014209e03e3016cc1bb12ea94a047e497dfe221d30b455fe91e536c599df8.jpg)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के गोकुलधाम सोसाइटी के सभी पुरुष सूरमा भाई (कलाकार सम्राट सोनी) के बंगले में पहुंचते हैं और उनसे बातचीत करते हैं। वे सभी उनसे रिक्वेस्ट करते हैं कि उन्हें जेठालाल की दुकान उसे वापिस कर देनी चाहिए। इसपर सूरमा भाई उन सबको दो ऑप्शन देते हैं। ऑप्शन एक है कि जेठालाल 5 करोड़ लेले और चुपचाप शांतिपूर्वक वापिस चला जाए। ऑप्शन दो ये है कि जेठलाल बिना पैसे के वापिस चला जाए। और उसका जो मन करे वैसी कोशिश जेठालाल कर सकता है। पर गाड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स अब सूरमा भाई की है।/mayapuri/media/post_attachments/d6fbc66fa04c59d76cbe21f031ed15481cf4e7ad9c785c33972d9d4fa3de8c52.jpg)
हालाँकि जेठालाल बहुत प्यार से सूरमा भाई को समझाने की कोशिश करता है ताकि वे प्यार मोहब्बत से उसकी दुकान वापस कर दें पर सूरमा भाई टस से मस भी नहीं होते। बाद में जेठालाल उनकी सहानुभूति लेने की कोशिश करता है पर सारे प्रयास विफल हो जाते हैं।
क्या जेठालाल सूरमा भाई को समझा कर अपनी दुकान वापस ले पायेगा ? या बिना धंधे पानी के जेठालाल को अपने पिता बापू जी और बेटे टापू के साथ अहमदाबाद वापस जाना पड़ेगा ? /mayapuri/media/post_attachments/2ed1634a181b68dfd4295a367ef418dfc83287d02f8086bd5072b74324213f9d.jpg)
नीला टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सोमवार से शुक्रवार तक रोज शाम को 8.30 बजे सब टीवी पर प्रसारित होता है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)