अय्यर ने सभी गोकुलधाम वासियों के घर के बाहर से चुराया दूध By Mayapuri Desk 10 Jun 2019 | एडिट 10 Jun 2019 22:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर अब्दुल जब हर लीटर पर दूध के दाम 5 रूपये बढ़ा देता है तब गोकुलधाम सोसाइटी के लोग दूसरे दूध वाले संतोष से सस्ते दामों पर दूध खरीदने लगते हैं। पर अगले दिन सभी गोकुलधाम निवासियों के घर के बाहर से दूध की थैलियां गायब हो जाती हैं। बाद में उनको पता चलता है कि साड़ी थैलिया को पता चला कि अय्यर ने गायब करी थीं क्योंकि लैब में टेस्ट करने पर उसको पता चलता है कि सस्ता दूध न केवल मिलावटी था बल्कि उसमे केमिकल भी थे। जब सोसाइटी के सदस्यों को घर के बाहर ढूढ़ नहीं मिलता और पूछने पर पता हलता है कि कुछ लोगों ने अइय्यर को ढूढ़ की थैलियां ले जाते देखा था तब सभी उसके घर पहुंचते हैं। क्योंकि अय्यर को किसी को भी ये सच बताने का मौका नहीं मिला था और वह नहीं चाहता था कि कोई भी इतना खराब दूध नहीं पिए, इसलिए उसने सुबह सुबह सबके घरों के बार से दूध गायब कर दिया था। सभी सोसाइटी मेंबर संतोष के पास सच पता करने के लिए जाते हैं। #tarak mehta ka ooltah chashmah #upcoming episode #written update हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article