Advertisment

अय्यर ने सभी गोकुलधाम वासियों के घर के बाहर से चुराया दूध 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अय्यर ने सभी गोकुलधाम वासियों के घर के बाहर से चुराया दूध 

अब्दुल जब हर लीटर पर  दूध  के दाम 5 रूपये बढ़ा देता है तब गोकुलधाम सोसाइटी के लोग दूसरे दूध वाले संतोष से सस्ते दामों पर दूध खरीदने लगते हैं। पर अगले दिन  सभी गोकुलधाम निवासियों के घर के बाहर से दूध की थैलियां गायब हो जाती हैं। बाद में उनको पता चलता है कि साड़ी थैलिया को पता चला कि अय्यर ने गायब करी थीं क्योंकि लैब में टेस्ट करने पर उसको पता चलता है कि सस्ता दूध न केवल मिलावटी था बल्कि उसमे केमिकल भी थे।

Advertisment

जब सोसाइटी  के सदस्यों को घर के बाहर ढूढ़ नहीं मिलता और पूछने पर पता हलता है कि कुछ लोगों ने अइय्यर को ढूढ़ की थैलियां ले जाते देखा था तब सभी उसके घर पहुंचते हैं। क्योंकि अय्यर को किसी को भी ये सच बताने का मौका नहीं मिला था और वह नहीं चाहता था कि कोई भी इतना खराब  दूध   नहीं पिए, इसलिए उसने सुबह सुबह सबके घरों के बार से दूध गायब कर दिया था।

सभी सोसाइटी मेंबर संतोष के पास सच पता करने के लिए जाते हैं।

Advertisment
Latest Stories