सभी को पता है कि एक तरफ जहां तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो सामाजिक विषयों को उठाता है वहीं दूसरी तरफ वे लोकोपकारी कार्यों में भी संलग्न रहते हैं | फरवरी 2019 में टीम ने 'द स्टीफेन हाई स्कूल फॉर द डेफ एंड एफेसिक' के बच्चों का स्वागत किया और उनका मोरंजन किया|
स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती ओलिविया मोरेस अपने स्टाफ व स्कूली बच्चों के साथ तारक मेहता के सेट पर आईं क्योंकि सारे बच्चे इस शो के बहुत बड़े प्रशंसक हैं | इन स्पेशल बच्चों से घिरे दिलीप जोशी ने कहा, ' इन बच्चों से मिल कर बहुत सुख और संतोष मिला| गोकुलधाम आकर और सभी कलाकारों को देखने पर उनकी मुस्कुराहट बहुत ही विशुद्ध थी| अपनी जिंदगी में विजयी हैं| में उनके माता पिता को सलूट करता हूँ जो उन्हें न केवल पूरा सहयोग देते हैं बल्कि उन्हें जीवन के प्रति सकारात्मक सोंच भी देते हैं|'
असित कुमार मोदी ने बताया, 'ये एक बड़ा ग्रुप था पर हम इसलिए मान गए क्योंकि बच्चे अपने स्कूल के सभी दोस्तों और टीचर के संग आना चाहते थे | जब वे गोकुलधाम सोसाइटी में पहुंचे तब पहले तो उन्हें अपनी आँखों पर विश्वास ही नहीं हुआ | फिर वे खुशी के मारे कूदने लगे | '
शैलेश लोढ़ा और अमित भट्ट (बापू जी) ने भी उनके साथ काफी मस्ती करी | कई बच्चे गोकुलधाम में स्थित मंदिर भी गए और अपने नन्हे नन्हे हाथों में प्रसाद लेकर लौटे | शही को ये जान कर बहुत आश्चर्य हुआ कि कोई भी कलाकार असली में इस सोसाइटी में नहीं रहता | अंत में कोई भी वहां से वापिस स्कूल या घर जाने के लिए तैयार नहीं था |