चाणक्य के किरदार को जीवंत बनाने के लिए तरुण खन्ना कर रहे जीतोड़ मेहनत

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
चाणक्य के किरदार को जीवंत बनाने के लिए तरुण खन्ना कर रहे जीतोड़ मेहनत

सदाबहार और खूबसूरत अभिनेता तरुण खन्ना जो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीवीजन के भव्य शो पोरस में चेतन पंडित के स्थान पर नए चाणक्य की भूमिका निभा रहे हैं, वह अपने इस किरदार को जीवंत करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। चूंकि वह एकदम असली दिखना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने गंजा होने का फैसला किया है और इसीके साथ वह जिम न जाने की योजना बना रहे हैं, जिसे वह एकदम वही पतले दुबले ब्राह्मण लग सकें। एक परफेक्शनिस्ट की तरह वह सेट पर चाणक्यनीति पढ़ कर तैयारी कर रहे हैं। और वह अपने किरदार की खाल में एकदम घुस जाना चाहते हैं और सर्वोत्तम नतीजा देना चाहते हैं। वह उस समय का साहित्य पढ़कर अपना समय काटते हैं।

तरुण से पूछने पर उन्होंने कहा “चाणक्य की भूमिका मेरी त्रयी को पूरा करती है। यह अब तक का मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण काम रहा है। चाणक्य भारत का सबसे लोकप्रिय किरदार हैं, एकदम महात्मा गांधी की तरह। जब मैं स्कूल में था तो मैं चाणक्य नीति पढ़ा करता था। मैं तब से उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ।, मगर मुझे यह नहीं पता था कि एक दिन मुझे उन्हीं का किरदार निभाने का मौक़ा मिलेगा। जब मैंने डॉ। द्विवेदी को इस चरित्र में देखा था तो मैं फ़िदा हो गया था और इसने मुझे तब चाणक्य की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया था। अब जब मैं यह भूमिका कर रहा हूँ, तो मैं सबसे अच्छा करना चाहता हूँ, मैं खाली समय में चाणक्य नीति पढ़ता हूँ। मैंने अपने फोन पर भी ईबुक डाउनलोड कर ली है। मैं इस मौके के लिए सिद्धार्थ कुमार तिवारी का शुक्रिया अदा करता हूँ।”

 देखिये पोरस को हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीवीजन पर

Latest Stories