तेजस्वी प्रकाश ने ‘कर्णसंगिनी’ के लिये रथ चलाना सीखा By Mayapuri Desk 23 Oct 2018 | एडिट 23 Oct 2018 22:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर महाभारत की पृष्ठभूमि पर बना स्टारप्लस का नया शो, ‘कर्णसंगिनी’ कर्ण और उनकी पत्नी उरुवी की अनकही कहानी है। हर कोई महाभारत के युद्ध और राजनीति के बारे में जानता है लेकिन यह शो बदकिस्मत नायक कर्ण, उरुवी और अर्जुन को एक अलग ही रूप में प्रस्तुत करने वाला है। अपनी अलग-अलग भूमिकाओं के लिये मशहूर तेजस्वी प्रकाश राजकुमारी उरुवी की भूमिका निभा रही हैं। यह पहली बार है कि वह मायथोलॉजिकल-रोमांस जोनर का हिस्सा बनने वाली हैं और उन्हें राजकुमारी के अवतार में देखने का हमें बेसब्री से इंतजार है। बाकी राजकुमारियों से अलग वह उग्र है, जोकि अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिये कुछ भी करने को तैयार होंगी। एक्टिंग के लिये उनका प्यार उनके हर शो में नज़र आता है और वह टेलीविजन की पहली ऐसी अभिनेत्री हैं जोकि घुड़सवारी करती नज़र आयेंगी। इतना ही नहीं, वह रथ चलाना भी सीख रही हैं। तेजस्वी कहती हैं, ''मैंने अपने पहले वाले शो के लिये घुड़सवारी सीखी थी, लेकिन मैं पहली बार रथ चलाना सीख रही हूं। इसके लिये काफी सारी मेहनत और कुशलता की जरूरत होती है, लेकिन मुझे काफी मजा आ रहा है।'' दर्शकों के लिये खूबसूरत, प्रतिभाशाली तेजस्वी को इतनी सहजता के साथ रथ चलाते हुए देखना सुखद अनुभव होगा। यह खूबसूरत अभिनेत्री अपने दिलकश अभिनय के हुनर और अपने सारे स्टंट से दर्शकों को रोमांचित कर देंगी। देखिये, ‘कर्णसंगिनी’, 22 अक्टूबर से, शाम 7 बजे, केवल स्टारप्लस पर #bollywood news #bollywood #Tejasswi Prakash #Bollywood updates #star plus #television #Telly News #Karnsangini #Chariot Riding हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article