तेजस्‍वी प्रकाश ने ‘कर्णसंगिनी’ के लिये रथ चलाना सीखा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
तेजस्‍वी प्रकाश ने ‘कर्णसंगिनी’ के लिये रथ चलाना सीखा

महाभारत की पृष्‍ठभूमि पर बना स्‍टारप्‍लस का नया शो, ‘कर्णसंगिनी’ कर्ण और उनकी पत्‍नी उरुवी की अनकही कहानी है। हर कोई महाभारत के युद्ध और राजनीति के बारे में जानता है लेकिन यह शो बदकिस्‍मत नायक कर्ण, उरुवी और अर्जुन को एक अलग ही रूप में प्रस्‍तुत करने वाला है।

अपनी अलग-अलग भूमिकाओं के लिये मशहूर तेजस्‍वी प्रकाश राजकुमारी उरुवी की भूमिका निभा रही हैं। यह पहली बार है कि वह मायथोलॉजिकल-रोमांस जोनर का हिस्‍सा बनने वाली हैं और उन्‍हें राजकुमारी के अवतार में देखने का हमें बेसब्री से इंतजार है। बाकी राजकुमारियों से अलग वह उग्र है, जोकि अपने किरदार के साथ न्‍याय करने के लिये कुछ भी करने को तैयार होंगी। एक्टिंग के लिये उनका प्‍यार उनके हर शो में नज़र आता है और वह टेलीविजन की पहली ऐसी अभिनेत्री हैं जोकि घुड़सवारी करती नज़र आयेंगी। इतना ही नहीं, वह रथ चलाना भी सीख रही हैं।

तेजस्‍वी  कहती हैं, ''मैंने अपने पहले वाले शो के लिये घुड़सवारी सीखी थी, लेकिन मैं पहली बार रथ चलाना सीख रही हूं। इसके लिये काफी सारी मेहनत और कुशलता की जरूरत होती है, लेकिन मुझे काफी मजा आ रहा है।''

दर्शकों के लिये खूबसूरत, प्रतिभाशाली तेजस्‍वी को इतनी सहजता के साथ रथ चलाते हुए देखना सुखद अनुभव होगा। यह खूबसूरत अभिनेत्री अपने दिलकश अभिनय के हुनर और अपने सारे स्‍टंट से दर्शकों को रोमांचित कर देंगी।

देखिये, ‘कर्णसंगिनी’, 22 अक्‍टूबर से, शाम 7 बजे, केवल स्‍टारप्‍लस पर

Latest Stories