/mayapuri/media/post_banners/bfadb5800718de6746a19a5dc1b83e8b1b8138cd334302b24d1df9a0dc3af396.jpg)
अपनी नई पेशकश ‘तेरा क्या होगा आलिया’ के साथ सोनी सब ने अपने शो के दायरे को और भी बढ़ाया है। यह बेहद ही वास्तविक किस्म की कहानी है, जिसमें शादीशुदा कपल आलिया और आलोक को दिखाया गया है। ये दोनों स्कूल के जमाने से ही एक-दूसरे को चाहते हैं और अब एक ही स्कूल में टीचर हैं। यह कपल अपने बेटे रोहन के साथ दर्शकों को आगरा के हलचल भरे इलाकों की सैर करायेगा। इनका प्यारा-सा घर टीचर्स कॉलोनी में है।
सोनी सब की इस सीरीज में इस शो की नायिका आलिया (अनुषा मिश्रा) की चिंताओं और असुरक्षाओं को दर्शाया गया है। वह हिस्ट्री टीचर है, जिसे एक बार ‘मिस आगरा’ का खिताब मिला था और शादी के बाद वह अपनी सारी चीजें परिवार के लिये कुर्बान कर देती है। एक कर्तव्यनिष्ठ पत्नी और मां की तरह, वह वजन से जुड़ी परेशानी को नज़रअंदाज कर अपने परिवार की जरूरतों को सबसे ऊपर रखती है। इससे वह शरीर को लेकर काफी संकोच महसूस करने लगी है। हर्षद अरोड़ा अभिनीत आलोक एक वफादार और प्यार करने वाला पति है, जिसके लुक्स काफी अच्छे हैं। वह एक पीटी टीचर है, जिस पर जान छिड़कने वाली महिलाओं की कोई कमी नहीं है।
जल्द ही लॉन्च होने वाले इस शो में आलिया के दिलचस्प सफर को दिखाया गया है, जोकि बेहद प्रोटेक्टिव है और अपने पति पर नज़रें डालने वाली अन्य महिलाओं पर उसकी नज़रें रहती है और वह उन्हें अपने पति से दूर रखने की कोशिश करती रहती है। क्या होता है जब एक खूबसूरत महिला तारा (प्रियंका पुरोहित), साउथ दिल्ली की रहने वाली एक इंग्लिश टीचर उसी स्कूल में सहकर्मी के रूप में उनकी जिंदगी में दाखिल होती है?
आलिया किस तरह उन महिलाओं और खासतौर से तारा को दूर रखने में सफल हो पाती है? क्या आलोक, तारा के लिये आलिया को छोड़ देगा? अगर ऐसा होता है तो ‘तेरा क्या होगा आलिया?
आलिया की भूमिका निभा रहीं, अनुषा मिश्रा कहती हैं, ‘’आलिया जैसा किरदार निभाने का मौका मिलना वाकई बेहतरीन अनुभव है और ‘तेरा क्या होगा आलिया’ के लॉन्च की खुशी मैं बयां नहीं कर सकती। हर दिन, हर कोई मुझे इस बात का भरोसा दिलाता है कि मैं आलिया के किरदार के करीब पहुंच रही हूं। मेरा डेब्यू शो होने की वजह से इसमें काफी मेहनत करनी पड़ी है और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को आलिया और यह शो उतना ही पसंद आयेगा, जितना कि मुझे इसे करने में मजा आया है!’’
आलोक की भूमिका निभा रहे हर्षद अरोड़ा कहते हैं, ‘’मुझे ऐसा लगता है कि ‘तेरा क्या होगा आलिया’ एक खूबसूरत कहानी है और मैं जानता था कि मुझे इसका हिस्सा बनना ही है। यह अलग तरह की, मजेदार कहानी है, जिसमें जिंदगी का सार है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को यह शो उन किरदारों की वजह से पसंद आयेगा, जिन्हें कहानी में काफी बारीकी से पिरोया गया है। इस शो में हर किरदार की एक कहानी है और मुझे इसके लॉन्च और सबसे ज्यादा दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है । ‘’
तारा की भूमिका निभा रहीं प्रियंका पुरोहित कहती हैं, ‘’मैं तारा का किरदार निभाने और ‘तेरा क्या होगा आलिया’ के साथ सोनी सब परिवार का हिस्सा बनने के लिये काफी उत्साहित हूं। यह एक ऐसा शो है जो दर्शकों को हंसायेगा और साथ ही उनके जीवन के इस सफर से उन्हें जोड़ेगा भी। हमें इस शो के लॉन्च और सोनी सब देखने का इंतजार है । हम जल्द आ रहे हैं।‘’