/mayapuri/media/post_banners/e96c5512d73b6824a4f81ce27f4f1bf297c32c7e410fe581e208b0ef122807cf.jpg)
स्टार प्लस का आगामी शो ‘मरियम खान-रिपोर्टिंग लाइव’ अपने दिलकश कलाकारों और मनमोहक कहानी से पहले ही दर्शकों का दिल जीत रहता है। हालांकि, कई और जाने-माने कलाकारों को इसमें शामिल किया जा रहा है। खालिद सिद्धिकी इस शो में मज़ाज़ खान की भूमिका निभा रहे हैं।
मरियम के पिता की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे खालिद इस शो में एक पत्रकार बने हैं और वास्तविक जीवन में पत्रकारिता को लेकर उनकी राय अलग है। परदे पर वह नैतिक पत्रकारिता पर विश्वास करते हैं, जबकि वास्तविक जीवन में वह सोशल मीडिया और पत्रकारिता पर अपने विचार व्यक्त करते हैं। उनको लगता है कि लोग सोशल मीडिया की वजह से पढ़ रहे हैं और जानकारियां हासिल कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि नियमित रूप से इस पर जानकारी दिये जाने की जरूरत है।
खालिद कहते हैं, ‘‘आज के समय में सोशल मीडिया की वजह से हर दूसरा व्यक्ति पत्रकार है। लेकिन मुझे लगता है कि नैतिक पत्रकारिता पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। ‘मरियम’ में मेरी भूमिका ऐसे ही एक ईमानदार पत्रकार की है। मैं मज़ाज़ से खुद को जोड़कर देख पाता हूं कि क्योंकि मेरी विचारधारा भी उसकी तरह ही हैं।’’