&TV के 'Doosri Maa' की कहानी के बारे में बताते हुये अशोक ने कहा,
"हालांकि, अशोक (मोहित डागा) माला (निधि उत्तम) की तस्वीरों को छिपाने की कोशिश करता है, लेकिन कामिनी उसे पकड़ लेती है और उसे ब्लैकमेल करते हुये दो लाख रूपये मांगती है. दूसरी ओर, कृष्णा (आयुध भानुशाली) और यशोदा (नेहा जोशी) माला की गायब हुई तस्वीर को ढूंढने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह उन्हें नहीं मिलती. यशोदा इसके लिये आस्था पर आरोप लगाती है और उससे तस्वीर मांगती है, लेकिन कृष्णा आस्था का साथ देता है. यशोदा अशोक से कहती है कि वह कृष्णा का दाखिला स्कूल में करवा दे, लेकिन वह इससे इनकार कर देता है और कहता है कि उसके पास उसकी पढ़ाई का बोझ उठाने के लिये पैसे नहीं है. बाबूजी (सुनील दत्त) किसी बात को लेकर कृष्णा पर चिल्लाते हैं और उसके सिर पर 'नौकर' लिख देते हैं. यशोदा को इस बात से बहुत बुरा लगता है और वह कृष्णा की ललाट को साफ करने की कोशिश करती है, लेकिन कामिनी जग उठा लेती है और उसका पानी यशोदा के ऊपर फेंक देती है."
&TV के 'Happu Ki Ultan Paltan' की कहानी के बारे में बताते हुये राजेश कहती है,
"राजेश (कामना पाठक) हप्पू से पुसी सैंडल्स मांगती है, जबकि कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) उससे मखानी चप्पल लाने के लिये कहती है. हप्पू उनकी मांगों को मानने से इनकार कर देता है. बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) हप्पू से चप्पलों को ऑनलाइन मंगाने के लिये कहता है, जहां उसे सस्ते दामों में सामान मिल जायेगा. हप्पू कटोरी अम्मा के लिये मखानी के बजाय चिलैक्सो चप्पल्स खरीदता है. वह राजेश को बताता है कि उसने उसके लिये भी चप्पलों का ऑडर ऑनलाइन कर दिया है, जिसे सुनकर वह बहुत खुश हो जाती है. कटोरी अम्मा नाराज हो जाती हैं, क्योंकि राजेश की डिमांड उसकी पसंद से पूरी हो रही है. राजेश अपने ब्रांडेड सैंडल्स को जल्दी से जल्दी पाने का बेसब्री से इंतजार कर रही है, जिससे बिमलेश को ईष्या होती है. जब राजेश अपना ऑडर रिसीव करती है और उसे खोलती है, तो उसमें घुईयां निकलती है, जिसे देखकर सभी राजेश पर हंसने लगते हैं और इससे राजेश को बहुत बुरा लगता है. इस बीच केट (आशना किशोर) को एक कॉल सेंटर में नौकरी मिल जाती है और जब हप्पू सैंडल्स के बारे में पूछताछ करने के लिये कस्टमर केयर में फोन लगाता है, तो वह कॉल उसकी बेटी के पास ही ट्रांसफर हो जाता है. क्या वह इस समस्या को सुलझा पायेगी या इसे और भी उलझा कर रख देगी?"
&TV के 'Bhabiji Ghar Par Hai' की कहानी के बारे में बताते हुये विभूति नारायण मिश्रा ने कहा,
"अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) विभूति (आसिफ शेख) को अल्टीमेटम देती है कि- वह उसे पचास हजार रूपये दे नहीं तो वह चाचा (अनूप उपाध्याय) को घर से बाहर निकाल देगी. प्रेम (विश्वजीत सोनी) विभूति को एक साइंटिस्ट से मिलवाता है, जो अपने एक प्रोजेक्ट के लिये एक्सपेरिमेंट कर रहा है और उसे एक इंसानी शरीर चाहिये, जिसमें वह एक चिप डाल सके. विभूति पचास हजार रूपयों के लिये उसके आॅफर को स्वीकार कर लेता है और अनीता को इसके बारे में बताता है. अगले दिन विभूति तिवारी (रोहिताश्व गौड़) के घर की डोरबेल बजाता है और उसे करंट लग जाता है. करंट लगने की वजह से वह एक रोबोट की तरह ऐक्टिंग करने लगता है. अनीता साइंटिस्ट को इस बारे में बताती है और वह कहता है कि उसका एक्सपेरिमेंट असफल हो गया है."
देखिये 'Doosri Maa' रात 8:00 बजे, 'Happu Ki Ultan Paltan' रात 10:00 बजे और 'Bhabiji Ghar Par Hai' रात 10:30 बजे सिर्फ &TV पर!