'काशीबाई बाजीराव बल्लाळ' के कलाकार कुछ ऐसे ले रहे हैं मॉनसून का मज़ा!

author-image
By Mayapuri
New Update
The cast of 'Kashibai Bajirao Balla' are enjoying the monsoon!

जोधा अकबर और झांसी की रानी जैसे शोज़ की शानदार सफलता के बाद ज़ी टीवी ने हाल ही में अपना सबसे बड़ा ऐतिहासिक महाधारावाहिक लॉन्च किया, जिसमें मराठा साम्राज्य की सबसे प्रतिष्ठित महिलाओं में से एक काशीबाई बाजीराव बल्लाळ की भूली हुई कहानी दिखाई जा रही है. मराठा साम्राज्य की इस सबसे महान महिलाओं में से एक की जीवन यात्रा प्रस्तुत करने वाले इस शो की ऐतिहासिक कहानी और किरदारों ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है. अब इस शो में जहां काशीबाई (रिया शर्मा) ने अंततः मस्तानी (फरनाज़ शेट्टी) को स्वीकार करके उन्हें शनिवारवाड़ा वापस लाने का फैसला कर लिया है, वहीं अब आगे बहुत-सा ड्रामा होने वाला है, जो सभी को टीवी स्क्रीन्स से बांध लेगा.

जहां काशीबाई बाजीराव बल्लाळ के वर्तमान ट्रैक ने सभी कलाकारों को व्यस्त रखा है, वहीं इस मॉनसून में रोहित चंदेल अपने बिज़ी शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर अपने को-स्टार्स के साथ कर्जत की सैर कर रहे हैं. मॉनसून के मौसम में कर्जत बेहद खूबसूरत हो जाता है, जहां चारों तरफ हरियाली, झरने और रोमांचक घाटियां होती हैं. इस समय शो के कलाकार कर्जत में शूटिंग कर रहे हैं, जहां सभी इस जगह की खूबसूरती का आनंद ले रहे हैं और ट्रैक करते हुए मॉनसून का लुत्फ उठा रहे हैं.

रोहित चंदेल बताते हैं, "कर्जत में 44 डिग्री के तापमान में शूटिंग करने के बाद अब हमारे लिए मजे लेने का मौका है! हम यहां वाकई मॉनसून एंजॉय कर रहे हैं. असल में कर्जत में शूटिंग करने की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इस मौसम का मजा लेने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ती. मुंबई में लोग छुट्टी लेकर मॉनसून के दौरान कर्जत या लोनावला की ड्राइव पर जाते हैं, लेकिन हमें बारिश के मौसम का मजा लेने के लिए छुट्टी लेने की जरूरत ही नहीं है. पैकअप के बाद या सुबह जल्दी हम लॉन्ग ड्राइव पर या आसपास के हरे-भरे पहाड़ों की ट्रैकिंग पर निकल जाते हैं. मुझे याद है, कुछ हफ्ते पहले बहुत तेज बारिश हो रही थी और हम सभी ने हाईवे पर वॉक करने का फैसला किया. हम लोग सड़क किनारे एक फूड स्टॉल पर चाय और पकौड़े खाने के लिए रुके और मैं बताना चाहूंगा कि यह यहां पर मेरी अब तक की बेस्ट मील्स में से एक थी. यहां कुछ ऐसी यादें और अनुभव हुए, जो मैं अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल पाऊंगा. यह हमेशा मेरे साथ रहेंगी."

जहां काशीबाई बाजीराव बल्लाळ के कलाकार मॉनसून के इस प्यारे मौसम का खूब मजा ले रहे हैं, वहीं इस शो के आने वाले एपिसोड्स में हम देखेंगे कि कैसे काशीबाई, राधाबाई की शर्तों के खिलाफ जाकर मस्तानी को शनिवारवाड़ा लाने की कोशिश करेंगी. क्या मस्तानी शनिवारवाड़ा में प्रवेश कर पाएंगी? या फिर राधाबाई उनके लिए दूसरी मुश्किलें खड़ी कर देंगी? 

आगे क्या होगा? जानने के लिए देखिए काशीबाई बाजीराव बल्लाळ, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Latest Stories