स्टार भारत के शो 'मेरी सास भूत है' के कलाकारों ने अपने शो का शतक पूरा होने को लेकर मनाया जश्न

| 01-06-2023 6:22 PM 34

स्टार भारत के शो 'मेरी सास भूत है' शो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. भारतीय टेलीविजन पर ड्रामेडी जॉनर के अंतर्गत इस शो को बेहतरीन पेशकश माना जा रहा है. साल 2023 के जनवरी महीने में प्रीमियर होने वाले इस शो को अपने अनूठे कॉन्सेप्ट, मनोरंजक कहानी और रोचक किरदारों के चलते दर्शकों के बीच जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. ख़ास बात यह है कि हाल ही में इस शो ने अपने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं और शो के सेट पर पूरी कास्ट और क्रू ने मिलकर केक काटते हुए इस मौके का जश्न मनाया. इसमें शामिल हुए कलाकारों ने अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की.

 

गौरा का किरदार निभाने वाली दर्शकों की चहेती अभिनेत्री काजल चौहान बताती हैं, 'मेरी सास भूत है' शो के 100 एपिसोड पूरे होने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूँ और दर्शकों का आभार मानती हूँ, जिन्होंने गौरा और इस शो को इतना सारा प्यार दिया. मैं चाहती हूँ कि दर्शक इसी तरह हमपर अपना प्यार बरसाएं और हम 1000 एपिसोड पूरे होने की भी ख़ुशी मनाएं. यह मेरा पहला शो है और मैं इस माइलस्टोन को पूरा करने को लेकर बेहद खुश थी कि सब एकसाथ सेट पर इकठ्ठा होंगे और हमसब मिलकर इस ख़ास पल का आनंद लेंगे."

 

शो में भूतिया सास की भूमिका निभाने वाली जानीमानी अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी दर्शकों से अपने उत्साह को साझा करते हुए बताती हैं, "मैं इस जश्न को मनाते हुए बहुत खुश हूँ और मुझे बहुत अच्छा भी लग रहा है क्योंकि टेलीविजन में छोटे-छोटे पड़ाव को लेकर हमसभी खुश होते हैं, क्योंकि यह कितना लंबा चलेगा यह किसीको पता नहीं होता इसलिए हल पल को उत्साहपूर्वक मनाना बहुत ही प्रसंशनीय बात है. हमारी टीम बहुत एनर्जेटिक है और हमारे सारे बच्चे (कलाकार) बहुत खुश हैं. मुझे दर्शकों का भी बहुत अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है. हर एक छोटे-बड़े शहर से मुझे दर्शकों के सन्देश आते रहते हैं और वे मुझे भूत के अवतार में बहुत पसंद कर रहे हैं. मैं आशा करती हूँ हमारा शो इसी तरह आगे बढ़ता रहे और ऐसे कई शतक बनाएं."

 

शो के करेंट एपिसोड में इस वक्त दर्शकों को कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. जहाँ गौरा अपने पति सोम (विभव रॉय द्वारा अभिनीत किरदार) की शादी ट्विंकल (अनुष्का श्रीवास्तव द्वारा अभिनीत किरदार) से करवा चुकी हैं और इस नई नवेली दुल्हन ने अपने असली रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं, जिसके चलते अब रेखा (सुष्मिता मुखर्जी द्वारा अभिनीत किरदार) गौरा की मदद चाहती हैं ताकि वह अपने बेटे का पीछा ट्विंकल से छुड़ा सकें. ऐसे में क्या अब रेखा ने मन में गौरा के लिए ह्रदय परिवर्तन हो रहा है या वो एक बार फिर गौरा से अपना मकसद पूरा कर रही हैं.

जानने के लिए देखते रहिए 'मेरी सास भूत है' शो हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7.30 बजे, सिर्फ स्टार भारत पर.